कैसे आदमी (Man) बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप चाहें या न चाहें, आदमी बनने के लिए, केवल एक जोड़े कोजोन्स की ज़रूरत नहीं है। पूरी दुनिया की संस्कृतियों में आदमी होने को सिंबोलाइज़ करने के लिए कुछ राइट्स ऑफ पैसेज, और उसको प्रिज़र्व करने के लिए कुछ कस्टम्स होते हैं। हालांकि मैनलीनेस को कैटेगराइज़ करने का कोई एक तरीका नहीं होता है, मगर कुछ ऐसे एट्रिब्यूट्स होते हैं जिनको लगभग सभी लोग "मैनली" मानते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मस्तिष्क

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ख़ुद को जानिए:
    पता लगाइए कि आप कौन हैं, और वह जो भी है, उसके साथ ख़ुश रहिए। आदमी होने का कोई एक तरीका नहीं होता है। कोई 'वास्तविक' आदमी वह भी हो सकता है जो मोटा कपड़ा पहनता हो, और 10 दिनों तक नहाता भी नहीं हो; वहीं एक 'वास्तविक' आदमी वह भी हो सकता है जो प्रोफ़ेसर हो और मिल्टन तथा शेक्सपियर के संबंध में बातें करता हो। मगर, सभी आदमी जानते हैं कि वे कौन हैं, और पूरी तरह से अपने आप को सम्मान देते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी न किसी चीज़ के संबंध में ज्ञानवान रहिए:
    इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि वह चीज़ क्या है, मगर आपको एक्स्पर्टाइज़ के किसी भी क्षेत्र में किसी एक चीज़ से भली भांति परिचित होने के संबंध में सोचना चाहिए। हो सकता है कि जब कुछ करने का समय आए, तब आदमी फ़ैन्सी बनावटी शब्द न इस्तेमाल करना चाहें या उनको इस्तेमाल करना न जानते हों, मगर उनको पता होता है कि एक्ट किस तरह करना है। वे अपनी स्मार्टनेस का इस्तेमाल उसी को करने के लिए करते हैं। आप किस क्षेत्र के बारे में एक्स्पर्टाइज़ रखते हैं? ये कुछ क्षेत्र हैं, जिनके संबंध में गहराई से जानने के बारे में आप सोच सकते हैं।[२]
    • सामान्य ज्ञान। आप जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स हैं। अगर आपके मन में टीवी पर आने का ख्याल है, तब तो आप कौन बनेगा करोड़पति! में कुछ रकम जीत सकते हैं। आपको पार्टिसिपल्स और पार्ट्स ऑफ स्पीच का अंतर पता है, टेरोडेक्टाइल्स तथा टेरोहिंचस में अंतर जानते हैं, और 5,000 और 50,000 के सूट के बीच का अंतर भी आपको पता है।
    • इतिहास। हालांकि ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, मगर ऐसा व्यक्ति जो इतिहास का छात्र रहा हो, उसे एक लाभ यह होता है कि जब वह किसी समस्या के संबंध में सोचता है तब वह बहुत बड़े परिप्रेक्ष्य में उसको इक्ज़ामिन कर सकता है: दूसरी चीज़ों के अलावा वह अपने विचारों में रोमन आर्टिलरी स्ट्रैट्जी, कोल्ड वार की निगोशियेटिंग टैक्टिक्स, दुरूह फ्रेंच इकोनोमिक पॉलिसी आदि को एक साथ रख सकता है। वह जानता है कि इतिहास केवल अतीत की भूलों को भविष्य में न होने देने से बचाना मात्र नहीं होता है।
    • महिलाएं। कुछ लोग विपरीत सेक्स को अध्ययन का विषय बना देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि लड़कियों के बारे में जानकार बनें, तब ग़लतियाँ करने और उनसे सीखने के लिए तैयार रहिए। ऐसे आदमी से बुरा और कुछ नहीं हो सकता जो समझता हो कि वह सभी स्त्रियॉं के लिए ईश्वरीय देन है, मगर साथ ही साथ ढीठता से लड़कियों को अपमानित करने वाला, घमंडी और बेपरवाह भी बना रहता है। नोट कर लीजिये कि सभी आदमी ऐसे नहीं होते हैं, और "लेडीज़ मैन है" जैसे स्टीरियोटाइप्स भी न केवल आउटडेटेड हो गए हैं, बल्कि उनको धृष्टता भी समझा जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपको पता होना...
    आपको पता होना चाहिए कि कब आपसे ग़लती हुई है और कब आपको "आई एम सॉरी" कहना चाहिए: केवल इन्सिक्योर व्यक्ति को ही लग सकता है कि ग़लती करना बुरा होता है, क्योंकि सबसे पहले तो, वो जो भी है उसमें कम्फ़र्टेबल नहीं होता है। कॉन्फिडेंट आदमी जानते हैं कि वे कब ग़लत हैं और उन्हें उसको एडमिट करने में कोई डर नहीं लगता।[३]
    • विभिन्न तरीकों से "आई एम सॉरी" कहना सीख लीजिये। आदमी जानते हैं कि "सॉरी" हमेशा शब्दों से ही नहीं कहा जाता है। बेसबॉल गेम का टिकट, बिस्तर में ब्रेकफ़ास्ट, और एक कैंपिंग ट्रिप, ये सभी बिना ज़बान हिलाये "आई एम सॉरी" कहने के तरीके हैं। आदमी जानते हैं कि अपने अफ़सोस को ज़ाहिर करने के ये तरीके उन दो मामूली शब्दों की अपेक्षा अधिक प्रभावी होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मैन कोड को जानिए:
    मैन कोड क्या होता है? मैन कोड उन अलिखित नियमों का सेट होता है जिनको मानते हुये पुरुष जीते हैं, जो कि अक्सर विकसित तो होते रहते हैं, मगर शायद ही कभी बदलते हैं। अगर आपके लिए इसका कोई मतलब हो, तब मैन कोड को गंभीरता से लीजिये। इससे शायद दूसरे आदमियों को पता चलेगा कि आप उनका भी उतना ही सम्मान करते हैं, जितना आप अपना करते हैं। याद रखिए कि इस सबको जैसे का तैसा नहीं मान लेना चाहिए। हर आदमी फ़र्क होता है, आप भी फ़र्क हैं और अगर यह लिस्ट आपके साथ रेजोनेट नहीं करती या आपके लिए इसका कोई मतलब नहीं है, तब यह मत समझिएगा कि इन चीज़ों को पाने के लिए आपको अपने रास्ते से हट कर कुछ और करने की ज़रूरत है।[४] Here are a few items on the list:
    • डेटिंग में क्या नहीं करना चाहिए: आपको तब तक किसी दोस्त की बहन (या सिबलिंग) को डेट नहीं करना चाहिए जब तक कि आपकी नीयत वास्तव में उससे शादी करने की न हो। आपको कभी किसी दोस्त की एक्स को डेट नहीं करना चाहिए बशर्ते कि आपको उसकी स्पष्ट अनुमति न मिल गई हो। स्पष्ट अनुमति का मतलब है, उससे वास्तव में पूछना।
    • जब भी संभव हो अपनी चीज़ों को शेयर करिए। अगर कोई दोस्त एक दिन वर्क बूट्स, ड्रिल, या क्रॉक पॉट मांगता है तब आपको इतना काइंड होना चाहिए कि आप उसको वह दे दें। वैसे, ज़रूरी नहीं कि ये नियम कार, लकी आइटम्स, या पार्टनर्स के लिए भी एप्लीकेबल हो।
    • दूसरे आदमियों को बर्थडे उपहार देना हमेशा ही ऑप्शनल होता है। अगर आपसे यह जानने के लिए ज़िद की जाये कि आपने ऐसा क्यों किया, तब आप हमेशा झूठ बोल सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आपके जीवन साथी ने आपसे ऐसा करने को कहा था।
    • यूरिनल स्टेशन पर कभी भी दूसरे आदमियों से बात मत शुरू करिए। अगर दूसरा दूर वाला यूरिनल स्टेशन उपलब्ध हो, तो कभी भी उस यूरिनल स्टेशन में जाना उचित नहीं होता जो अभी इस्तेमाल हो रहे स्टेशन के बगल में हो।
    • किसी दूसरे आदमी को टेक्स्ट भेजते समय कभी भी स्माइली फ़ेसेज़ या इमोटिकोन भेजने की ज़रूरत नहीं होती है। हालांकि यह स्वीकार्य है (मगर प्रेफ़र नहीं किया जाता) कि जब लव-इन्टरेस्ट के लिए टेक्स्ट किया जा रहा हो, तब इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, मगर इसको कम से कम इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सेल्फ़-डेस्ट्रक्टिव विचारों या...
    सेल्फ़-डेस्ट्रक्टिव विचारों या कस्टम्स (customs) को छोड़ दीजिये: समझ लीजिये कि सभी संस्कृतियों में संभवतः आदमियों, किसी न किसी सीमा तक, इस प्रकार सोशियलाइज़ किया गया है जिससे शायद मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक नुकसान पहुंच सकता है, और जिसके कारण दुख का सामना भी करना पड़ सकता है। मैनहुड में सेल्फ़ की भावना का निर्माण करने की दिशा में पहला कदम यह हो सकता है कि जहां आप बड़े हुये हैं, उस एनवायरनमेंट को जितनी ऑब्जेक्टिवली किया जा सकता है, उतनी ऑब्जेक्टिवली इक्ज़ामिन किया जाये।[५]
    • क्या आप ऐसी किसी संस्कृति में बड़े हुये हैं जहां किसी ऐसे व्यक्ति को जो "आउट ऑफ लाइन" या निचले पद पर हो, उसके साथ फिजिकली या ज़बानी दुर्व्यवहार स्वीकार्य होता है। अक्सर, हिंसा, किसी समस्या को सुलझाने के सच्चे इंपल्स की जगह कायरता होती है। मित्रों या परिवार के सदस्यों के विरुद्ध "अपनी ऑथोरिटी दिखाने" के लिए हिंसा का इस्तेमाल बीमार और घातक होता है।
    • क्या आपको सिखाया गया था कि "टफ़" होने का अर्थ होता है अपनी भावनाओं को दबा कर रखना, आंसुओं को रोके रखना, और कभी भी अपनी कमज़ोरी का खुलासा न करना? यहाँ पर इसकी बुराई यह होती है कि आप इन भावनाओं को इंटर्नलाइज़ करना और उनको दबाना सीख लेते हैं जो उसके बाद फ़ेस्टर (fester) करने लगती हैं तथा और भी ख़राब होती जाती हैं। दूसरी तरह से टफ़ होने पर फ़ोकस करिए: ऐसी विश्वास योग्य, मज़बूत फ़िगर बनिए जो कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी सामना कर सके।
    • क्या आपको सिखाया गया था कि किसी भी ऐसे व्यक्ति से नफ़रत करें/डरें जो होमोसेक्सुयल हो? समझ लीजिये कि आप केवल एक कारण से ही गे होते हैं: समान जेंडर के व्यक्तियों के लिए रोमांटिक या सेक्सुयल प्रेफ़रेन्स होने से। आपको किस तरह का संगीत पसंद है, आप कैसे कपड़े पहनते हैं, आप दुखद फ़िल्में देखते समय रोते हैं या नहीं, आप अपनी पत्नी के लिए फूल ख़रीदते हैं, दूसरों के साथ सेंसिटिव तथा शिष्ट रहते हैं – इन सबसे आप गे नहीं बनते हैं। होमोफ़ोबिया का बाह्य प्रदर्शन किसी आदमी की अपनी सेक्सुयल असुरक्षा को प्रदर्शित करता है, न कि उसकी प्रोवेस (prowess) को और यह किसी भी हालत में या तरीके से कूल नहीं माना जा सकता।
विधि 2
विधि 2 का 4:

शरीर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चाहे आप जंगल...
    चाहे आप जंगल में ही क्यों न रहते हों, अपने आप को साफ़ सुथरा रखिए: किसी भी आदमी को पता होता है कि शरीर को साफ़ रखना ज़रूरी होता है, हर जानवर भी ऐसा ही करता है, मगर किसी मॉडर्निस्ट सामाजिक ट्रेंड के रूप में स्वयं को "ग्रूम करने" के ट्रैप में मत फँसिए। ग्रूम करना एक व्यापार बन गया है, और कार्पोरेशन्स तथा कंपनीज़ कभी भी आपको यह कंविन्स करने में नहीं थकते हैं कि आपको अनावश्यक प्रोडक्ट्स के अनंत अमाउंट की ज़रूरत होती है। "ग्रूमिंग" तथा "मैनस्केपिंग" व्यापार केवल इसलिए नहीं किया जाता है कि वह नोबल, हेल्थी या मॉरल होता है बल्कि इसलिए है कि उससे पैसे कमाए जा सकें।
    • आपको प्रतिदिन शेव करने की ज़रूरत नहीं होती है, विशेषकर तब, जब आपको दाढ़ी बढ़ानी हो। कुछ लोग ठीक ठाक दाढ़ी नहीं उगा पाते हैं, और इसमें कोई हर्ज नहीं है, शायद क्लीन शेव रहने की तुलना में यह बेहतर होता है। वहीं कुछ दूसरों की दाढ़ी बहुत अच्छी तरह बढ़ती है, जिसका अर्थ यह है कि प्रकृति चाहती है कि वे पूरी दाढ़ी बढ़ाएँ। आदमियों को डर रहता है कि पता नहीं उनकी संभावित पार्टनर उनके चेहरे के बालों के बारे में क्या सोचे। अगर आप नहीं चाहते हैं, तब किसी को भी आपको अपनी दाढ़ी बनाने के लिए मजबूर (या मैनीपुलेट) नहीं करना चाहिए। आप खुद ही वैसे बने रहिए, जैसा प्रकृति ने आपको बनाया है, और अपने मालिक खुद ही बने रहिए।
    • आपको अपने सीने, पीठ या आम तौर पर शरीर पर किसी और जगह के बाल, न तो शेव करने चाहिए और न ही ट्रिम करने चाहिए। आपको आधुनिक फ़ैशन, एडवरटाइज़िंग, तथा मूवी इंडस्ट्री द्वारा बनाई हुई किसी "स्मूद, चिजेल्ड (प्लास्टिक) आदमी" की नॉनसेंसिकल और सुपरफ़िशियल इमेज बनाए रखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वह भी केवल पैसों के लिए ही बनाई जाती है। कुछ आदमियों के बहुत बाल होते हैं, वहीं कुछ दूसरे बिलकुल स्मूथ होते हैं, और चाहे जो भी हो, अपने शरीर पर और अपने उन सभी फ़िजिकल एट्रिब्यूट्स पर, जो आपकी पुरुष पहचान बनाने के लिए प्रकृति ने दिये हैं, गर्व करिए।
    • जब ज़रूरी हो, तब शावर लीजिये और नहाइये। किसी भी आदमी को शावर लेने से फ़ायदा तब होता है जब वह गंदा हो या उसमें से बदबू आ रही हो – प्रतिदिन नहीं। हो सकता है कि कुछ आदमी किसी कारण से (जैसे कि कार पर काम करते समय, या वर्क आउट करने के लिए तैयार होने पर) गंदे और बदबूदार रहना पसंद करते हों।
    • आप अपने बाल और नाखून नियमित रूप से काट सकते हैं। अधिकांश आदमी नो-नॉनसेंस हेयरकट पसंद करते हैं, हालांकि कुछ लोग थोड़े लंबे या स्टाइल वाले बाल पसंद करते हैं और वह भी ठीक है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एकसरसाइज़:
    आदमी होने का यह मतलब नहीं है कि आपको रिप्ड (ripped) होना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं कि आपको अपने शरीर का ध्यान नहीं रखना चाहिए (कुछ लोगों के लिए इसका मतलब होता है कि वेट्स लिफ़्ट किए जाएँ।) फ़िट रह कर, अपने होने की ज़िम्मेदारी से एडजस्ट करिए: हेल्थी डायट के साथ ही कार्डियो, योगा या पाइलेट्स (जो केवल महिलाओं के लिए नहीं होते), स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, बॉडी बिल्डिंग, या स्पोर्ट्स करिए। फैट जलाने के लिए और कुछ मसल्स बनाने के लिए कम से कम, 30 मिनट टहलिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐसे कपड़े पहनिए जो आपको फ़िट हों:
    ज़रूरी नहीं कि आपके कपड़े डिज़ाइनर हों, या बहुत महंगे हों। मगर उन्हें, आपके शरीर के अनुसार फ़िट अवश्य होना चाहिए। सभी आदमी मस्कुलर और बढ़िया डील डौल वाले नहीं होते हैं, और इसलिए बैगी और ढीले ढाले कपड़ों में उतने अच्छे नहीं लगते हैं। सभी आदमियों के लिए ज़रूरी होटी हैं:
    • बढ़िया जीन्स। एक कैजुयल जीन्स, एक वर्क जीन्स, और एक फॉर्मल जीन्स से आपकी वार्डरोब पूरी हो जाएगी। बेसिक्स से शुरुआत करिए।
    • कुछ बटन डाउन शर्ट्स। फिर वही, किसी भी मामूली आदमी के लिया कुछ कैजुयल, कुछ काम के लिए, और कुछ फॉर्मल बटन डाउन्स काफ़ी होती हैं।
    • डीसेंट जूते। कभी भी एक बार में, आदमी तीन से पाँच अलग अलग तरह के जूते रखना चाहते हैं: फॉर्मल जूते (काम पर जाने और/या किसी महत्वपूर्ण अवसर) के लिए, टेनिस के लिए जूते, काम के लिए बूट्स, कैजुयल जूते (चुक्काज़, फ़ीते वाले, स्नीकर, आदि), या थोड़े कम फॉर्मल जूते (ऑक्सफोर्ड, टॉप साइडर्स, लोफ़र्स आदि)। अपनी ज़रूरत और आदत के हिसाब से मिक्स और मैच कर लीजिये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रग्स का सहारा मत लीजिये:
    आदमी तो पैदाइशी एडवेंचरर होता है, इसलिए ड्रग्स का प्रलोभन बहुत सच्चा है। जो लोग अपने आप में कम्फ़र्टेबल होते हैं, वे ड्रग्स की बैसाखी का सहारा नहीं ही लेते हैं। चाहे उनके पास पैसों की कमी हो, काम नहीं मिल रहा हो, और निजी प्रोजेक्ट्स उनके ऊपर छाए हुये हों (फ़ुटबॉल की बात नहीं करेंगे), आदमी बिना नशा किए भी जीवन की सुंदरता को एप्रीशिएट करने का तरीका ढूंढ ही निकालते हैं।[६]
विधि 3
विधि 3 का 4:

आत्मा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने प्रिंसिपल्स विकसित करिए:
    कोई भी आदमी हमेशा जज, जूरी तथा एक्ज़ीक्यूशनर नहीं बनना चाहता है, मगर उसे सही और ग़लत का अंतर पता होता है और वह अपेक्षा करता है कि दूसरे भी उन्हीं नियमों के अनुसार ही सब कुछ करेंगे। अपने अंदर झांक कर देखिये और स्वयं से पूछिये: क्या मैं चाहूँगा कि कोई दूसरा मेरे साथ ऐसा ही कुछ करे? इससे आपको ऐसे प्रिंसिपल्स विकसित करने में मदद मिलेगी, जिनके सहारे आप जीवन जी सकते हैं।
    • एक आदमी, चाहे जितना भी हताश क्यों न हो, चोरी नहीं करता है। हताश आदमी अपने आप दूसरों से ऐसी कोई चीज़ नहीं ले लेता है जिस पर उसका अधिकार नहीं होता, बल्कि दूसरों से सहायता मांगना सीख लेता है।
    • एक आदमी ज़रूरतमंद लोगों की मदद करता है। वह समझ जाता है जब दूसरों का भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा होता, और उन्हें एक मददगार की ज़रूरत होती है, चाहे उस मदद का मतलब केवल कोई जेश्चर ही क्यों न हो।
    • आदमी अपने दोस्तों, जीवन साथी, तथा परिवार पर विश्वास करता है। उसका फॉलोथ्रू करने के लिए, वो जो भी कहता है, उसको करता है और अपेक्षा करता है कि दूसरे लोग भी वैसा ही करेंगे।
    • एक आदमी कभी झूठ नहीं बोलता – ख़ुद से और दूसरों से। वह एक ऐसी अंतरात्मा विकसित कर लेता है जो उसे अच्छा फ़ीडबैक देती है और उसे सच के साथ कम्फ़र्टेबल रहने देता है, चाहे उससे चोट ही क्यों न पहुँचती हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने तरीके से एम्बीशस रहिए:
    आदमी स्वाभाविक रूप से एम्बीशस होते हैं। हम चाहते हैं कि हम परिवार का पालन पोषण करने वाले बनें तथा अपने साथियों से प्रशंसा और सम्मान प्राप्त करें। मगर, सभी आदमी एक जैसा कैरियर पाथ नहीं अपनाते हैं, इसलिए एम्बीशन का अर्थ सभी के लिए एक ही नहीं होता है। आप चाहे जो भी कैरियर या प्रोफ़ेशन चुनते हैं (कई भी हो सकते हैं), अपने लिए लक्ष्य तय करिए, उन तक या उनसे आगे पहुंचिए, और जब भी ज़रूरत हो तब ख़ुद को रीइनवेंट करिए। अपने लिए सफलता को डिफ़ाइन करिए।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने एक्शन्स के...
    अपने एक्शन्स के लिए ज़िम्मेदारी खोजिए और ज़िम्मेदारी लीजिये: आदमी और लड़कों में, एक एडल्ट और बच्चे में, अंतर यह होता है कि आदमी ज़िम्मेदार होते हैं। आदमी अपने कमिटमेंट्स का सम्मान करता है, अपनी ड्यूटीज़ को स्वीकार करता है, और अपने एक्शन्स के लिए ज़िम्मेदारी लेता है। आदमी अपनी जगह की सफ़ाई (फिगरेटिवली और अक्षरशः) करता है।[८]
    • आदमी जानता है कि कोई भी बच्चे का बाप तो बन सकता है, मगर केवल एक आदमी ही समझ सकता है कि एक अच्छे बाप की ज़िम्मेदारी क्या होती है और उसको स्वीकार करता है।
    • आदमी किसी भी दूसरे से ऐसा कोई काम नहीं करवाना चाहते हैं जो वे खुद नहीं करना चाहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, वे उस कठिनाई और उन जोखिमों को समझते हैं, जो दूसरे लोग उनके लिए उठाते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिन लोगों...
    आप जिन लोगों से प्यार करते हैं और जिनकी परवाह करते हैं, उनके लिए त्याग करना सीखिये: त्याग करना विकास करने का एक कदम होता है, चाहे आप उसको पसंद करें या न करें। आदमी और लड़के में फ़र्क यही होता है कि आदमी मौका आने पर आगे बढ़ता है, जाबके लड़के हिचकिचाते हैं या शिकायत करते हैं। विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्हें वे प्यार करते हैं, आदमी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता है – चाहे उसका मतलब, अपने अलावा दूसरों को समय, पैसा या कोई और चीज़ देना हो – जैसा कि उसका कर्त्तव्य होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अच्छे आदमी बनिए:
    इंटीग्रिटी का मतलब होता है सही कारण से, सही काम करना, चाहे उस समय कोई नहीं भी देख रहा हो। आपकी इच्छा ऐसा सोचने की हो सकती है कि आदमी के रूप में अपने आप तय की हुई ज़िमीदारियों को निभा देने से आपका काम हो गया है, मगर इसके कारण आप हमेशा ही अच्छे व्यक्ति नहीं बन पाएंगे। कभी भी, जो सही है उसे करने से तथा अपने चरित्र तथा इंटीग्रिटी को बार बार इवैल्यूएट करते रहने से मत रुकिए। अगर आप आदमी बनने वाले हों, तब अच्छे आदमी बनिए, क्योंकि इसके बिना यह लड़का बने रहने से किसी भी हाल में बेहतर नहीं होता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्यार

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने अंदर के जेंटलमैन का इस्तेमाल करिए:
    आपके अंदर का जेंटलमैन आपसे उन चीज़ों को करने के लिए कहता है जिनके बारे में आप जानते हैं कि आपको करनी चाहिए – मगर कभी-कभी आप आलसी हो जाते हैं – उनको करने के संबंध में:[९]
    • डेट्स पर ख़र्च खुद ही करना, बशर्ते कि आपकी पार्टनर इस काम को पुरातनकालीन, औरतों को नीचा दिखाने वाली बात न समझती हो। सावधानी से कदम आगे बढ़ाइए।
    • दरवाज़े खोलना, कुर्सी पर बैठने में मदद करना और "प्लीज़" तथा "थैंक यू" कहना। आम तौर पर केवल सम्मान के कारण, अपनी प्रेमिका को अपने से आगे रखना।
    • घरेलू ड्यूटीज़ करना: कुछ आदमी जो पहले से ही लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप में होते हैं, वे घरेलू ड्यूटीज़ से दूर रहते हैं: कूड़ा बाहर निकालना, बर्तन धोना, डायपर बदलना। वास्तविक आदमी जानते हैं कि चाहे वे कितनी भी अप्रिय क्यों न हों, उन्हें घरेलू ड्यूटीज़ में हाथ बटाना चाहिए।
    • ग्रेशियस (gracious) लूज़र बनिए: आदमी स्वाभाविक रूप से कंपटीटिव होते हैं, जिसके कारण कुछ लोगों के लिए ऐसा करना कठिन हो जाता है। हार को भी उसी ग्रेस के साथ स्वीकार करिए, जिससे आप जीत को स्वीकार करते हैं। हालांकि यह कहना आसान है, मगर करना कठिन है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने सेक्स के किस्से मत सुनाइए:
    आदमियों को अक्सर प्यार करना बहुत पसंद आता है, मगर इसी के साथ वे अक्सर अपनी प्यार में पाई सफलताओं की डींगें हाँकने लगते हैं। इस धोखे में मत रहिएगा कि अगर आप लोगों से बताएँगे नहीं, तब वैसा हुआ ही नहीं था। प्यार में मिली सफलता की आवाज़ जोरदार होती है। आपका शांत कॉन्फ़िडेंस आपके दोस्तों को दिखाएगा कि आप तो पक्के कामदेव हैं, चाहे आप नहीं भी हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने जीवनसाथी के साथ सदैव सम्मान से पेश आइये:
    क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी एक साधारण लिस्ट ऐसी हो सकती है:
    • करना चाहिए:
      • उनकी बात सुनिए।
      • उनकी छोटी मोटी ग़लतियाँ माफ़ कर दीजिये।
      • आपने जो भी करने को कहा हो, उसे फॉलो थ्रू करिए।
      • उन्हें उसी तरह ट्रीट करिए जिस तरह से आप ख़ुद को ट्रीट करवाना चाहते हों।
    • नहीं करना चाहिए:
      • उनसे अवास्तविक अपेक्षाएँ रखना।
      • आप जो भी चाहते हैं उसके लिए उनको मैनीपुलेट करना।
      • उन्हें व्यक्ति की जगह ऑब्जेक्ट के रूप में ट्रीट करना।
      • मान लेना कि आपको पता है कि वे कैसा महसूस करेंगी या किस तरह रिएक्ट करेंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी रिलेशनशिप में बहुत जल्दी मत करिए:
    अनेक व्यक्ति लोगों को अनकम्फ़र्टेबल परिस्थितियों में धकेल देते हैं। ऐसा करके, वे न केवल अपनी प्रेमिका को नाराज़ करते हैं, बल्कि ख़ुद भी वह सब नहीं पाते हैं जिसे वे चाहते हैं। स्ट्रेट आदमी जानते हैं कि जब बात डेटिंग की होती है, तब पेस सेट करने का काम लड़की का होता है: अगर वो चाहती है जल्दी से जल्दी ज़ोरदार रोमांस शुरू हो जाये, तब वह तैयार रहता है; अगर वो चाहती है कि सब कुछ धीमे-धीमे हो, तब वह उसे आश्वस्त करेगा कि वह तो अभी लंबे समय के लिए साथ है। उसको पेस सेट करने देने से, आदमी रिलेशनशिप को सफलता के लिए सेट करता है, और उसको अंततः फ़ायदा ही होता है। यह नॉन-हेटरोसेक्सुयल रिलेशनशिप्स पर भी लागू हो सकता है, मगर याद रखिएगा कि किसी भी रिलेशनशिप के के लिए कम्यूनिकेशन ही सबसे बढ़िया चीज़ होती है। अपने पार्टनर से बात करिए!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 थोड़ा रहस्य बना कर रखिए:
    कुछ लोगों के लिए रहस्यमय होना बहुत एल्यूरिंग (alluring) तथा सेडक्टिव हो सकता है। रहस्यमय होने का मतलब स्ट्रॉंग, खामोश टाइप का होना नहीं होता है। इसका मतलब सिर्फ़ यह होता है कि बाद में, तब बताने के लिए, कुछ छुपा कर रखा जाये, जबकि अनपेक्षित स्किल, ट्रेट या जेश्चर से आप उसको चकित कर सकें।

सलाह

  • अपने आसपास अच्छे रोल मॉडेल्स को रखिए, चाहे वे आपसे कम उम्र ही क्यों न हों। आपके हिसाब से, आपकी ज़िंदगी में अच्छा पुरुष रोल मॉडेल कौन है? वो कैसे एक्ट करता है? वो क्या करता है? उनसे सीखिये, मगर यह भी याद रखिए कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है - क्योंकि वे भी अभी सीख ही रहे हैं, उसी तरह जैसे आप।
  • जब बात औरत या आदमी होने की होती है, तब उसका एक ही मतलब होता है – दयालु होना, सम्मानपूर्ण होना, और आपके प्रति ईमानदार होना। वह कपड़ों की पसंद, हॉबीज़, सेक्सुयल प्रेफ़ेरेन्सेज वगैरह जैसे किसी और चीज़ से डिफ़ाइन नहीं होता।
  • संभव है कि आप शादी न करना चाहें। यह आपकी पसंद है; आदमी होने के लिए शादी करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
  • बच्चों में स्वस्थ इन्टरेस्ट लेने के बारे में विचार करिए। जब आदमी बच्चों के प्रति काइंड होता है, तब उससे अधिक आकर्षक और कुछ नहीं होता है।
  • "किसी स्ट्रॉंग आदमी को खुद को डिफ़ेंड करने में कोई समस्या नहीं होती, मगर स्ट्रॉंगर आदमी को होती है।" -पेरुसी- दूसरे शब्दों में कहें, तो अपनी स्ट्रेंथ को पहचानिए। जो व्यक्ति मानसिक रूप से बड़ा और बेहतर होता है वह हाथों का सहारा नहीं लेता है। चिल करिए। आपको जो चीज़ भी चोट पहुंचाती है, आप उससे फिजिकली नहीं निबट सकते हैं, वरना आपको और अधिक चोट पहुंचेगी। बकवास बर्दाश्त मत करिए, मगर अपनी ताकत का इस्तेमाल तब तक मत करिए जब तक कि बिलकुल ज़रूरी न हो जाये। इसके अलावा, अगर आप बदला नहीं लेंगे, और दूसरा गाल सामने लाने की कोशिश करेंगे, तब आप और भी अधिक सम्मानीय हो जाएँगे।

चेतावनी

  • ऐसी क्वालिटीज़ को विकसित करने में सालों लगते हैं, जो आदमी और लड़कों को अलग करती हैं। हम सभी अलग-अलग स्पीड्स पर ग्रो करते हैं। बस उसी की कोशिश करते रहिए।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Trudi Griffin, LPC, MS
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड प्रोफेशनल कॉउंसलर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Trudi Griffin, LPC, MS. ट्रूडी ग्रिफिन विस्कॉन्सिन में एक लाइसेंस प्राप्त पेशेवर परामर्शदाता है। उन्होंने 2011 में मार्क्वेट यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल मेंटल हेल्थ काउंसलिंग में एमएस किया। यह आर्टिकल २,०९४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?