आईफोन पर NFC रीडर इस्तेमाल करें (Use Nfc on iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

NFC, जिसे नियर फील्ड कम्युनिकेशन (near field communication) के रूप में भी जाना जाता है, NFC एक कम दूरी पर इस्तेमाल की जाने योग्य वायरलेस कनेक्टिविटी तकनीक है जो एनएफसी-सक्षम उपकरणों (NFC-enabled devices) को एक-दूसरे के साथ संवाद करने और केवल स्पर्श के साथ जल्दी और आसानी से जानकारी आदान-प्रदान करने की अनुमति देती है। ये ब्लूटूथ के समान एक तकनीक (technology) है जो उपकरणों को एक दूसरे के करीब होने पर डेटा का आदान-प्रदान करने की अनुमति देती है। संपर्क रहित भुगतान (no-contact payments) से लेकर मोबाइल पर ऐप लॉन्च करने और मोबाइल फोन पर ऑटोमेशन को सक्षम करने तक, NFC का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। iPhone 6 के बाद से iPhone किसी न किसी रूप में NFC का उपयोग करने में सक्षम रहे हैं। इस विकिहाउ गाइड से आपको समझ आ जाएगा कि अपने फोन पर NFC रीडर को कैसे सक्रिय किया जाए, और आईफोन पर NFC के सबसे आम उपयोग कैसे करें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

कोड को पढ़ने के लिए अपने फ़ोन को NFC टैग के पास पकड़ें (Hold your phone close to an NFC tag to read it)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अधिकांश नए आईफ़ोन...
    अधिकांश नए आईफ़ोन स्वचालित रूप से NFC टैग पढ़ेंगे: यदि आप अपने फोन को NFC-टैग किए गए आइटम के करीब रखते हैं, तो आपके सामने स्क्रीन पर उस टैग से संबंधित कार्रवाई का सुझाव देने वाला एक नोटिफिकेशन पॉप अप होगा। अपने काम को करने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।[१]
    • उदाहरण के लिए, NFC टैग नोटिफिकेशन का चयन करने से एक ऐप खुल सकता है, आपके ब्राउज़र पर आपको किसी विशेष वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जा सकता है या फिर संपर्क रहित भुगतान को अधिकृत किया जा सकता है।
    • सुरक्षा कारणों से, iPhone का NFC रीडर केवल तभी सक्रिय होता है जब स्मार्टफोन उपयोग में होता है, (यानी जब स्क्रीन जल रही हो)। कैमरा या ऐप्पल पे वॉलेट जैसे विशिष्ट ऐप का उपयोग करते समय NFC रीडर स्वचालित रूप से अक्षम हो जाता है।
    • डेटा को पढ़ने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से NFC टैग को स्पर्श करने की आवश्यकता नहीं है। बस अपने आईफोन को टैग लगी हुई चीज के करीब लाएं और नोटिफिकेशन मैसेज के स्क्रीन पर आने का इंतजार करें।[२]
विधि 2
विधि 2 का 5:

पुराने iPhone मॉडल पर मैन्युअल रूप से NFC रीडर को सक्रिय करें (Turn on your NFC reader manually on older phones)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 XS से पहले...
    XS से पहले के iPhone मॉडल बैकग्राउंड में NFC पढ़ने का समर्थन नहीं करते हैं: इसका मतलब ये है कि आपके टैग के नजदीक जाने पर आपका फोन NFC टैग को अपने आप स्कैन नहीं करेगा।[३] पुराने iPhone मॉडल पर NFC रीडर को सक्रिय करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
    • अपने फोन के Control Center को खोलने के लिए स्क्रीन के ऊपरी दाईं ओर से नीचे की ओर स्वाइप करें; या यदि आप iPhone SE, iPhone 8, या इससे पहले का मॉडल यूज कर रहे हैं, तो इसके बजाय स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें।[४]
    • NFC Tag Reader खोलने के लिए NFC सिंबल (जो घुमावदार रेखाओं की एक श्रृंखला, ठीक क्षैतिज रूप से घुमाए गए वाई-फाई प्रतीक की तरह दिखता है) को टैप करें।
    • पढ़ने के लिए स्मार्टफोन को NFC टैग के पास ले जाएं।
    • यदि आपके Control Center में NFC रीडर बटन मौजूद नहीं है, तो आप Settings ऐप लॉन्च करके, Control Center टैब का चयन करके और More Controls लिस्ट से NFC Tag Reader आइटम चुनकर इसे जोड़ सकते हैं। हालांकि ये विकल्प iPhone XS और पिछले मॉडलों के लिए उपलब्ध नहीं है
विधि 3
विधि 3 का 5:

संपर्क रहित भुगतान करने के लिए NFC तकनीक का उपयोग करें (Use NFC technology to make contactless payments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसके लिए पहला कदम Apple Pay ऐप को सेट करना है:
    अपने Apple Pay खाते को सक्रिय करने और अपने वॉलेट में भुगतान कार्ड जोड़ने के बाद, आप iPhone के NFC रीडर का उपयोग करके सभी दुकानों में संपर्क रहित मोड में भुगतान कर सकते हैं। Apple Pay सिंबल
    How.com.vn हिन्द: iPhone iMessage Apple Pay
    बने हुए या फिर एक NFC सिंबल, जो कि ठीक Wi-Fi सिंबल की तरह, घुमावदार रेखाओं की एक श्रृंखला की तरह दिखता है, बने कार्ड रीडर की तलाश करें। भुगतान करने के लिए:[५]
    • अपने डिफ़ॉल्ट भुगतान कार्ड को सामने लाने के लिए अपने iPhone पर दाईं ओर के साइड बटन पर डबल-क्लिक करें।
    • यह पुष्टि करने के लिए कि आप Apple Pay का उपयोग करना चाहते हैं, फेस आईडी, टच आईडी या अपने पासकोड का उपयोग करें।
    • अपने फोन को रीडर पर Apple Pay या NFC प्रतीक के पास तब तक रखें जब तक कि आपको स्क्रीन के निचले भाग में Done शब्द उसके नीचे एक गोलाकार नीले रंग के टिक के साथ दिखाई न दे।
    • यदि आप डिफ़ॉल्ट कार्ड का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो कार्ड की इमेज दिखाई देने पर उसे टैप करें, और फोन को ऊपर करने से पहले कोई अन्य कार्ड चुनें, और अपने फ़ोन को रीडर के पास रखें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

NFC रीडर के साथ App Clips को सक्रिय करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 App Clips कुछ...
    App Clips कुछ ऐसी कार्रवाइयां हैं जिन्हें फ़ोन तब कर सकता है जब वह NFC पढ़ता है: अगर आपको App Clips टैग वाला कोई आइटम दिखाई देता है, तो आप अपने फोन को उसके करीब रख सकते हैं और स्क्रीन पर App Clips नोटिफिकेशन के पॉप अप होने का इंतजार कर सकते हैं। फिर, इसे सक्रिय करने के लिए Open या Play पर क्लिक करें।[६]
    • App Clips उपयोगकर्ता को पूरे ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने की आवश्यकता के बिना एक विशिष्ट क्रिया करने के लिए एक एप्लिकेशन को ट्रिगर कर सकता है।[७]
    • उदाहरण के लिए, आप शहर में साइकिल किराए पर लेने के स्थान से साइकिल किराए पर लेने के लिए ऐप क्लिप का उपयोग कर सकते हैं या सेवा का प्रबंधन करने वाली कंपनी से संपूर्ण एप्लिकेशन डाउनलोड किए बिना किसी रेस्तरां में भोजन का ऑर्डर दे सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कस्टम NFC ऑटोमेशन तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह आपके स्मार्टफ़ोन...
    यह आपके स्मार्टफ़ोन पर कुछ टास्क को अनुकूलित और तेज़ करने का एक शानदार तरीका है: एक NFC ऑटोमेशन तैयार करके, आप आपके स्मार्टफोन को हर बार एक NFC स्टिकर को स्कैन करने पर एक विशिष्ट क्रिया करने के लिए सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, जब भी आप एक्सरसाइज बाइक पर वर्कआउट करते हैं तो हर बार ऐप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट चलाने के लिए या अपने लिविंग रूम में प्रवेश करते ही स्मार्ट लैंप को स्वचालित रूप से सक्रिय करने के लिए आप इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इस मामले में, आपको खाली NFC स्टिकर्स या लेबल को ऑनलाइन, ऑफिस सप्लाई स्टोर या इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर से खरीदना होगा। कस्टम शॉर्टकट बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन करें:[८]
    • Shortcuts एप ओपन करें।
    • स्क्रीन के नीचे Automations टैब पर टेप करें।
    • Create Personal Automation पर टेप करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और NFC टेप करें।
    • NFC Tag के सामने Scan सिलेक्ट करें और फिर अपने फोन को उस टैग या स्टिकर के नजदीक ले जाएँ, जिसे आप ऑटोमेशन के साथ में जोड़ना चाहते हैं।
    • Next टेप करें, फिर Add Action टेप करें।
    • अब वो क्रिया चुनें जिसे आप पॉप-अप लिस्ट से जोड़ना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी विशिष्ट ऐप को लॉन्च करना चुन सकते हैं या अपने फोन की एड्रेस बुक में किसी को कॉल करने या मौसम की जानकारी देखने जैसी पूर्व निर्धारित कार्रवाई कर सकते हैं।
    • स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में Next पर क्लिक करें, और फिर ऑटोमेशन दिखाने वाली पुष्टि स्क्रीन को देखें।
    • यदि आप चाहते हैं कि ऑटोमेशन हर बार पुष्टि किए बिना चले, तो Ask Before Run टॉगल को बंद कर दें।

सलाह

  • IPhone 6 में NFC रीडर को मुख्य रूप से Apple Pay प्लेटफॉर्म के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। ये पुराने फोन NFC टैग नहीं पढ़ सकते हैं या NFC कार्यक्षमता के अन्य रूपों का उपयोग नहीं कर सकते हैं, जैसे उपकरणों, यहां तक ​​कि थर्ड-पार्टी के बीच डेटा ट्रांसफर करना।[९]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)
How.com.vn हिन्द: दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)दो हाथ वाली इमोजी का मतलब क्या है (What Does the Two Hands Emoji Mean)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chiara Corsaro
सहयोगी लेखक द्वारा:
macVolks, Inc. के जनरल मैनेजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chiara Corsaro. चियारा कोसेरो, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया स्थित macVolks, Inc., एक Apple Authorized Service Provider में, जनरल मैनेजर और Apple Certified Mac और iOS टेकनीशियन हैं। macVolks, Inc., की स्थापना 1990 में हुई थी, वह Better Business Bureau (BBB) से, A+ रेटिंग के साथ, मान्यता प्राप्त हैं और वह Apple Consultants Network (ACN) का हिस्सा हैं। यह आर्टिकल ४,७९७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?