कैसे अलग बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो "भीड़ का हिस्सा" बनना चाहते हैं । यदि आप मार्ग दर्शक बनना चाहते हैं और भीड़ से अलग होना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है । वह एक अद्भुत भावना हो सकती है जब आप जानते हों कि आप रियल और अनोखे हैं (How to Be Different)।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने आप को जानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जानें कि आप अनोखे हैं:
    शुरुआत के लिए, जानें कि आप इस ग्रह पर हर किसी की तुलना में पहले से ही अलग हैं । हां, यह सही है कि कुछ लोग दूसरों की तुलना में ज़्यादा अलग होते हैं, लेकिन हम सब का अनुभव और विशेषताओं को लेकर एक अनूठा भाव होता है जिसकी वजह से पृथ्वी पर दूसरों की तुलना में हमारी एक अलग वास्तविकता होती है । और किसी भी व्यक्ति का आप जैसा दिमाग, आप जैसे विचार, और आप जैसी प्रतिक्रियाएं नहीं होती हैं । आप बस एक इंसान होने के नाते अलग हैं ।
    • खुद को उपनाम देना बेकार है । यहां तक कि अलग होने का प्रयास करना भी वास्तव में सफ़ल नहीं हो सकता है । संस्कृतियों का बदलाव करके आप देखेंगे कि लोग मूलभूत रूप से अलग ढंग से काम करते हैं । इसके बजाय, स्वीकार करें कि आप पहले से ही अनोखे हैं और अपने ऊपर काम करें । वैसे भी, आप असल में कौन हैं?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आप को खोजें और वास्तविक बने रहें:
    जितना संभव हो सके उतना अलग बनने के लिए, आपको अपने साथ वास्तविक रहना होगा -- और किसी और के जैसा बनने की नकल नहीं करनी होगी । यदि आप खुद को न समझते हों, तो आपको थोड़ा डर महसूस हो सकता है । वास्तविक बनने के लिए, आपको अपने आप को खोजना होगा । क्या आप जानते हैं कि आपको क्या पसंद है? आप किस तरह के व्यक्ति हैं? जब आपके आसपास कोई और न हो तब आप कौन होते हैं?
    • खुद से प्यार करना भी महत्वपूर्ण है । यदि आप खुद से सहज महसूस नहीं करते हैं, तो आप अनिवार्य रूप से किसी और के जैसा बनने की कोशिश करेंगे -- या फिर दूसरों को खुश करने के लिए ऐसे व्यक्ति की तरह बनेंगे जिसकी तरह आप असलियत में नहीं हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ समय अकेले बिताएं:
    आजकल लगातार उत्तेजनाओं के प्रति अनावृत होना सामान्य है -- चाहे वह एक स्क्रीन से हों या हमारे आसपास के लोगों स हों । वास्तव में यह जानने के लिए कि आप असल में कौन हैं और आपको क्या अलग बनाता है, कुछ समय अकेले बिताएं । सब चीज़ों से अलग हो जाएं । देखें कि आपके पास क्या भावनाएं रहती हैं? इस बात पर चिंतन करें कि आप के लिए क्या मायने रखता है ।
    • हमें लगातार बताया जाता है कि हम क्या पहनें, क्या खाएं, क्या कहें, कैसे दिखें, कैसे बर्ताव करें, क्या पढ़ें, क्या देखें... आप समझ ही सकते हैं । अकेले हो जाएं और अचानक आप खुद को मार्गदर्शन के बिना पाएंगे । आप एक अजीब भावना का अनुभव करेंगे, जब आप वहां बैठकर, सोचेंगे कि यदि आपको कभी भी पहनना/खाना/कहना/करना/पढ़ना/देखना न पड़े, तो आपको उसमें से किस चीज़ की याद नहीं आएगी । सोचें कि पर्यावरण के किन पहलुओं को आप पर थोपा जाता है और किन पहलुओं का आप खुले तौर पर अपनाते हैं ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जानें कि आप क्या चाहते हैं:
    इस बारे में सावधान रहें कि आप वास्तव में अलग बनना चाहते हैं । शायद आप सिर्फ एक ऐसे दोस्तों के समूह में हों जिनके साथ आप गपशप नहीं कर पाते हों और अपने मन में उस आवाज का आप बस एक गलत अर्थ लगा रहे हों? आपके लिए अलग का वास्तव में क्या मतलब है?
    • आपके लिए सामान्य का क्या अर्थ है? लोगों के बारे में ऐसा क्या है जो आपको "एक जैसा" लगता है? वास्तव में "अलग" का हर व्यक्ति के लिए अलग अर्थ है । क्या वह उनका भेष है? बर्ताव है? बाते हैं? सपने हैं?
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जानें कि आप अलग कैसे बनना चाहते हैं:
    एक बार जब आप निर्धारित कर लें कि आपके लिए "अलग" क्या है, तब आप उसे कैसे हासिल करेंगे? यदि आप एक ऐसे दोस्तों के समूह में हों जो केवल स्वीडिश प्रोटीन बार खाते हैं और बुधवार को गुलाबी रंग के कपड़े पहनते हैं, तो आप उनसे अलग कैसे बनना चाहते हैं? क्या आप एक गणित के पुरोधा बनना चाहते हैं या आप बस बैंगनी रंग के कपड़े पहन कर उसमें परिवर्तन करना चाहते हैं? आप कई मायनों में अलग बन सकते हैं ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी विशिष्टता ढूंढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने परिवेश पर ध्यान दें:
    एक जापानी आदमी जो झुकने के बजाय हाथ मिलाता है वह उसकी संस्कृति में अलग होगा, लेकिन वह पश्चिमी देशों में बहुत सामान्य होगा । मनोरंजन के लिए थोरो (Thoreau) पढ़ना, कुछ मंडलियों में सामान्य होगा, जबकि दूसरी मंडलियों में कॉस्मोपॉलिटन (Cosmopolitan) पढ़ना "सामान्य" माना जाएगा । यह जानने के लिए कि अलग कैसे बनें, आपको अपने परिवेश पर गौर करना होगा । अपने परिवेश का वर्णन करने के लिए तीन शब्द सोचें । अब, उसके विपरीत कौन से शब्द हैं?
    • "मीन गर्ल्स" (Mean Girls) फ़िल्म की बात करते हैं । उस परिवेश का वर्णन करने के लिए तीन शब्द कौन से हैं? सतही । व्यर्थ । और मतलबी । क्या आप प्लास्टिक्स (the Plastics) से अलग बनना चाहते हैं? आपको एक गहरा विचारक बनना होगा, भेष के बारे में नहीं सोचना होगा, और अच्छा बनना होगा । हालांकि, अन्य मंडलियों में अच्छा बनना पूरी तरह से सामान्य होता है (और लोग उसकी उम्मीद भी करते हैं) । आपकी मंडली किस तरह की है?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ध्यान से देखें:
    एक पल के लिए अपने परिवेश से एक कदम पीछे लें और बस उसे ध्यान से देखें । लोग कैसा व्यवहार कर रहे हैं? वे एक दूसरे के साथ (दोस्तों, अजनबियों, कैशियर, प्रेमी) कैसे बातचीत करते हैं? वे क्या पूर्वधारणाएं बनाते हैं? उन्होंने कैसे कपड़े पहने हैं? यदि आप अप्रत्याशित रूप से उनके बीच चले जाएं, तो आप ऐसा क्या कर सकते हैं ताकि आप उनकी तरह न बनें?
    • यहां निश्चित रूप से कुछ बेहिसाब है । एक सुनसान दिन पर चमकीले रंग के कपड़े पहनने जैसी कुछ सरल चीज़ करने से आप एक कैफे में भीड़ में सबसे अलग दिख सकते हैं ।
    • आप अपने व्यवहार में छोटे परिवर्तन कर सकते हैं -- जब कैफे में कैशियर आपसे पूछे कि आप क्या लेंगे, तो आप उसके बजाय जवाब में यह कह सकते हैं कि, "मैं फैसला नहीं कर पा रहा हूं । खैर, आपका दिन कैसा रहा?"
    • आप गलत रास्ते पर जा सकते हैं -- ज़ोर से बोल सकते हैं, चीजों को फेंक सकते हैं, टेबल पर नाचना शुरू कर सकते हैं -- यह जनता के सामान्य शिष्टाचार से एकदम अलग होगा । लेकिन ऐसा करने से शायद आपको बाहर निकाल दिया जाएगा ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वह करें जो आपको पसंद हो:
    वास्तव में, आप कुछ ऐसी चीज़ों का आनंद लेंगे जिनमें से कुछ फैशनेबल हैं और कुछ नहीं हैं । कोई बात नहीं! यदि आप ऐसी चीज़ें कर रहे हैं जिनसे आपको आनंद मिल रहा है, तो आपके पास चीज़ों का एक ऐसा सम्मिलन होगा जो शायद अनोखा है । हो सकता है कि आपको बेकिंग, जूजित्सू, और बचत की खरीदारी पसंद है । यदि आप उसका आनंद लें, तो वह उचित लगेगा ।
    • कोई और क्या सोचता है या क्या करता है, उससे आप पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए । क्या आप जर्मन भाषा में कराओके (karaoke) पर जैकिल और हाइड (Jekyll & Hyde) से एक गीत गाना चाहते हैं? बहुत अच्छे । वह गाना गाएं । क्या आप एक एबरक्रौम्बी ऐंड फिच (Abercrombie & Fitch) का बैग खरीदना चाहते हैं? चलिए ठीक है, यदि उससे आपको खुशी मिलती है, तो वहखरीदें । बस सुनिश्चित करें कि कहीं वैसा करने के लिए आपको कोई और तो नहीं कह रहा है!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नई चीज़ें करने की कोशिश करें:
    हमें स्वाभाविक रूप से सिखाया जाता है कि हम एक समूह का हिस्सा बनें । इसलिए, हमें लगातार ऐसी चीज़ों से अवगत कराया जा रहा है जिनकी मंजूरी हमारे आसपास के लोगों ने पहले से ही दे रखी है । ये चीज़ें अच्छी हैं -- और ये हमें ऐसी चीज़ों से परिचित करा सकती हैं जिनके बारे में हमें कुछ भी न पता हो -- लेकिन ऐसी चीज़ें करने की कोशिश करना भी महत्वपूर्ण है जो आपके लिए एकदम नई हों और जिन्हें अन्य लोगों ने अभी तक करने की कोशिश न की हो । ऐसा करे बिना आप और कैसे पता लगा सकेंगे कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं?
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कुछ नया करने की कोशिश करें:
    बहुत ही कम उम्र से ही, हमें समाज के साथ चलने की शिक्षा दी जाती है । हम कपड़े पहनते हैं, बर्तन में खाते हैं, स्कूल जाते हैं, अपने लिंग के मुताबिक चीज़ें करते हैं, आदि और इसकी तरह कई और चीज़ें भी करते हैं । आपको यह मानने में मुश्किल हो सकती है कि आप असल में इस क्षेत्र से बाहर निकल सकते हैं । आप बाहर निकल कर कई नई चीज़ें कर सकते हैं । बस हम में से ज़्यादातर लोग अभी तक यह समझ नहीं पाएं हैं ।
    • सोचें कि यदि आप एक डायनासोर की पोशाक में हों, तो आप कैसा बरर्ताव करेंगे । कोई भी आपके चेहरे या शरीर को नहीं देख सकता है और आप एक डायनासोर की पोशाक में हैं । फिर अचानक आप कमरों में जा कर अपनी छोटी भुजाओं को लहराते हैं और लोगों को हैरान करते हैं, केवल इसलिए क्योंकि आप ऐसा कर सकते हैं । आप वास्तविक जीवन में भी ऐसा कर सकते हैं । आप बस इसे न करने का चुनाव करते हैं । ...क्यों?
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बेतुके बनें:
    यदि डायनासोर उदाहरण पर्याप्त नहीं था, तो कुछ नई चीज़ें करने के बजाय, आपको अवास्तविक होने की ज़रूरत नहीं है । यदि आप हेडफोन पहनकर स्कूल जाना चाहते हैं और ऐसे नाचना चाहते हैं जैसे कि आप एक सेलेना गोमेज़ के संगीत की वीडियो में हों, तो सच्चाई यह है कि,आप असल में ऐसा कर सकते हैं । यदि आप एक ऐसी टोपी पहनना चाहते हैं जिसका आकार टेक्सास (Texas) के राज्य की तरह हो और आप उसे पहनकर रात भर वाल मार्ट (Wal-mart) के बाहर खड़ा होना चाहते हैं, और यदि आप उस टोपी की खोज कर पाएं हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं । (इसका मतलब यह नहीं है कि आपको ऐसा करना ही चाहिए, लेकिन यदि आप चाहें तो आप निश्चित रूप से यह कर सकते हैं ।)
    • कुछ लोग डायनासोर पोशाक, सार्वजनिक नृत्य, और अजीब आकार की टोपी देख कर गंभीरता से असहमति प्रकट करेंगे । समझें कि यदि आप सीमाओं से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, तो आपके खिलाफ़ विरोध होने की बहुत अधिक संभावना है । यदि आप विरोध को संभाल सकते हैं, तो ऐसा करें । लेकिन समझें कि बहुत से लोग किसी "असामान्य" चीज़ के खिलाफ़ विरोध करते हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इसे शुरु करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने दुश्मनों के साथ हाथ मिलाएं:
    इसका मतलब है कि लोगों के साथ ऐसा बर्ताव करें जिसकी उन्हें उम्मीद न हो । पर हां, एक अच्छे तरीके से! और फिर देखें कि उससे क्या होता है -- क्या पता, आपको कब एक पुलिस वाले से बात करनी पड़े, उससे हाथ मिलाएं, उससे उसके बारे में पूछें, और देखें कि फिर क्या आप वह चालान पाने से बच सकते हैं या नहीं! हो सकता है कि आप ऐसा कर सकें ।
    • अलग बनने का निश्चित रूप से एक और तरीका है कि हर किसी के साथ दोस्ताना रहें । आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो हर किसी के प्रति सचमुच दोस्ताना रहते हैं? शायद ज़्यादा नहीं । यह एक कठिन काम है! हम सब आसपास के लोगों को परखते हैं और कुछ प्रकार के लोगों की ओर आकर्षित होते हैं । इसके बजाय, उन लोगों के प्रति दोस्ताना रहें जिनकी ओर आप असल में आकर्षित न हों । आप ऐसे अलग बन सकेंगे और बहुत कुछ सीख सकेंगे!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अच्छे कपड़ों को अपने लिए पहनें:
    समाज जो हमें बताता है कि क्या अच्छा है और क्या आकर्षक है, उसे सच मानना वास्तव में बहुत आसान है । हालांकि उससे पूरी तरह से बचना नामुमकिन है (खुद कपड़े बनाने के बजाय), फैशन का उपयोग एक कैफेटेरिया की तरह करें -- आपको जो चाहिए वो लें और बाकी चीज़ों को वहीं छोड़ दें । क्या आपको एक निश्चित फैशन पसंद है? अच्छी बात है । क्या आप अग्ज़ (Uggs) के बजाय 1972 के जूते पहनना पसंद करेंगे? बहुत बढ़िया -- शायद आपकी मां की अलमारी में वे जूते पहले से ही मौजूद हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इन खेलों में न फंसें:
    ऐसी कुछ चीज़ों के उदाहरण सोचना मुश्किल है जो चीज़ें कई लोग करते हैं । उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, कि आप "अलोकप्रिय संगीत" सुनते हैं, लेकिन ऐसे और भी कई लोग हैं जो उसे सुनते हैं । हालांकि, सब जगह लोगों का जो एक बहुत ही सामान्य स्वभाव है, वह है नाटक करना । हमें यह बहुत पसंद है । यदि आप अलग बनना चाहते हैं, तो इससे बचें! इसे अपने जीवन का एक हिस्सा मत बनने दें । और निश्चित रूप से इसे शुरू न करें!
    • क्योंकि लोगों के साथ बातचीत करने की प्रक्रिया एक अलग तरह से काम करती है, इसलिए अंत में हम सभी काफ़ी दिमागी खेल खेलते हैं । एक दोस्त हमें पूछता है कि क्या हम गुस्सा हैं और भले ही हम असल में गुस्सा हों, पर हम परिस्थिति को शांत रखने के लिए जवाब में नहीं कह देते हैं । हम ध्यान आकर्षित करने के लिए काफ़ी कुछ करते हैं, हम लोगों को बहकाते हैं, हम चीज़ें पाने के लिए रणनीतियां बनाते हैं, भले ही वे अच्छी न हों । यदि आप इन उत्तेजनाओं को पहचान सकें, तो उनपर काबू पाने का प्रयास करें । ईमानदार और वास्तविक होने की विशेषता पर हमें गर्व होना चाहिए और यह विशेषताएं बहुत अनोखी भी हैं ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जो सब लोग सोच रहे हों, वह कहें:
    जो हम असल में मानते हैं उस बात को न कहना लोगों द्वारा खेले जाने वाले कई दिमागी खेलों में से एक है । हमें अलग दिखने से, शोर करने से, किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने से, या बस शर्मिंदा होने से डर लगता है । ऐसा कई बार होगा जब एक कमरे में सब लोग एक ही बात सोच रहे होंगे, पर कोई भी उसे नहीं कहेगा । "कमरे में एक हाथी" (elephant in the room) अंग्रेज़ी में एक कहावत है जिसका अर्थ है एक स्पष्ट सच्चाई जिसे अनदेखा किया जा रहा है! आप खुद वह व्यक्ति बनें!
    • अधिकांश लोग अपने रूप को लेकर चिंतित हैं या फिर इस बारे में चिंतित हैं कि वे असल में जो चाहते हैं उसे करने के बाद लोगों पर क्या असर पड़ेगा । वे दूसरों के बारे में सोचने में ही उलझे हुए रहते हैं और एक वास्तविक स्तर पर कार्य करने के लिए अपना असली बर्ताव नहीं करते हैं । यदि आप दूसरों के मौजूद होने की वजह से कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर भी उसे करें! (लेकिन, कानून तोड़े बिना!)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 किसी को प्रभावित करने की कोशिश न करें:
    यदि आपने गौर नहीं किया है, तो आपको यह समझना होगा कि दूसरों की राय से आपको वास्तव में कोई भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए । ज़्यादातर लोग दूसरों को खुश करने के बारे में और इस बारे में चिंता करते हैं कि लोगों की नज़रों में वे कैसे हैं, कोशिश करें कि आप ऐसा न करें । लोग अक्सर तभी प्रभावित होते हैं जब हम उन्हें प्रभावित करने की कोशिश नहीं करते हैं!
    • क्या आपने वह कहावत सुनी है कि आपके पास प्यार तभी आता है जब आप उसकी तलाश करना बंद कर देते हैं? यह कहावत काफ़ी सच्ची है । दुनिया के प्रति एक छवि पेश करने के बजाय, अपना असली चरित्र प्रस्तुत करें । आपका चरित्र बेहतर और ज़्यादा अनोखा है ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जानें कि दुनिया विपरीत दिशा में काम करती है:
    जो आपको सच लगता है वह सच नहीं है । दुनिया में इतने सारे लोग अलग बनने की कोशिश कर रहे हैं पर अंत में वे एक जैसे ही बन जाते हैं! चुप रहने का मतलब यह हो सकता है कि जब आप बात करते हैं, तब आपकी आवाज़ लोगों को उच्च स्वर में सुनाई देगी । जब आप किसी लड़के या लड़की को आकर्षित करने की कोशिश नहीं करते हैं, तब वे असल में आपकी ओर आकर्षित होते हैं । इसलिए अलग बनने की कोशिश करने से कुछ भी नहीं होगा ।
    • उदाहरण के लिए, एक गिलहरी का सूट (या एक डायनासोर पोशाक) पहनना और फिर एक बार (bar) में जाना, आवश्यक रूप से अलग नहीं है । कुछ ऐसा कहना कि, "मेरी ओर देखो!" एक तरीके से एक छोटी स्कर्ट और हाइ हील्स पहनने की तरह है । इसलिए अगली बार जब आप अलग बनने की कोशिश करें, तो इस बारे में विचार करें कि आप वास्तव में क्या कर रहे हैं । क्या वह आपकी इच्छा के विपरीत है?
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 समझें कि ऐसा करने पर टकराव होगा:
    कुछ ऐसा जो फैशनेबल नहीं है, समाज उसे स्वीकार करने के प्रति तैयार नहीं होगा । लोगों की उनके फैशनेबल होने पर और सुंदर होने के लिए प्रशंसा की जाती है -- और बहुत ही कम लोगों की सीमाओं से बाहर निकलने पर और कुछ नया करने के लिए प्रशंसा की जाती है । हो सकता है कि वे लोग आपका खुली बाहों से स्वागत न करें । और उसमें कोई बुराई नहीं है! आपको उन लोगों की ज़रूरत नहीं है । लेकिन आपको यह जानने की आवश्यकता होगी कि वैसा असल में होगा । फिर वैसा होने पर, यह बात याद रखने से आप उसके प्रति तैयार रहेंगे ।
    • अरस्तू ने कहा था कि, "आलोचना से बचने के लिए, कुछ भी न कहें, कुछ भी न करें, कुछ भी न बनें ।"[१] यह उनहोंने बिल्कुल सही कहा था । यदि आप सीमाओं से बाहर कदम लेते हैं, तो आलोचना होगी । इसे एक अच्छी चीज़ मानें! आलोचना पा कर, आप कुछ कर रहे हैं । लोग आपको पहचान रहे हैं । आप लोगों के सामने अन्य चीज़ें प्रस्तुत कर रहे हैं । बहुत बढ़िया! आप अलग हैं ।

सलाह

  • याद रखें कि आत्म-अन्वेषण करना एक सतत प्रक्रिया है । आप 15 साल की उम्र में जिस तरह के व्यक्ति हैं, आप 22 या 49, या 97 की उम्र में उसी तरह के नहीं रहेंगे! जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमारी ज़रूरतें और शौक़ भी वैसे-वैसे बदलते रहते हैं । जो चीज़ें हमारे लिए पहले महत्वपूर्ण हुआ करती थीं, अब हमारे लिए उनका कोई मतलब नहीं है । जैसे जैसे हमारा विकास होता है, वैसे वैसे हमारी क्षुद्र महत्वाकांक्षाएं अक्लमंदी में परिवर्तित हो जाती हैं ।
  • ग्रहणशील बनें, या बनने की कोशिश करें । दुनिया को अलग दृष्टिकोण से देखना सीखें (सिर्फ मानव के दृष्टिकोण से ही देखना ज़रूरी नहीं है) । उन लोगों से न डरें जो आपके पूर्वाग्रहों और मान्यताओं को चुनौती दते हैं ।
  • अपने साथ शांत रहने की कोशिश करें । इस बात को लेकर आश्चर्यचकित होना कि लोग आपकी विचित्रता को नापसंद करते हैं, केवल अनजान मूर्खता का चिन्ह है । यदि आप कुछ अजीब संकेतों या टिप्पणियों को सहन करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो अपनी खिलती हुई विचित्रता को केवल अपने तक ही सीमित रखने के अलावा आपके पास कोई और विकल्प नहीं होगा ।
  • वह करें जो आपको पसंद हो और इस बारे में न सोचें कि लोग क्या कहेंगे ।
  • जो लोग अलग नहीं हैं उनके प्रति उच्च व्यवहार न करें । उनमें से कई लोगों को वास्तव में अपना फैशन और वे टीवी के धारावाहिक पसंद होते हैं जो वह देखते हैं। याद रखें, लोकप्रिय चीज़ें एक कारण की वजह से ही लोकप्रिय हैं । उन्हें खारिज न करें, क्योंकि हो सकता है कि आप उन्हें वास्तव में पसंद करें । आप एक धारावाहिक नामक "द ओ.सी" (The O.C.) के चातुर्य से चकित हो सकते हैं, या एक बैंड नामक द प्लेन व्हाइट टीज़ (The Plain White T's) को पसंद करने लग सकते हैं ।

चेतावनी

  • खुद को उपनाम न दें । सिर्फ इसलिए कि आप एक मंडली के सदस्य हैं या फिर "गैंगस्टा" (gangsta) हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप बैले (ballet) के नाच को पसंद नहीं कर सकते हैं ।
  • याद रखें कि अजीब होना आवश्यक रूप से "सामान्य" होने की तुलना में बेहतर नहीं है । सभी लोग अपने तरीकों से अजीब होते हैं, फिर भले ही वे असल में समाज के नियमों को स्वीकार ही क्यों न करते हों ।
  • अजीब लगने के लिए यादृच्छिक होना अक्सर बेहद अधीन होता है, और बहुत सतही होता है । यह आवश्यक रूप से आपकी दुनिया को एक नए या अलग तरीके से देखने में मदद नहीं करेगा ।
  • ध्यान रखें कि किसी और से पूछकर कि अलग कैसे बना जाए, आप अपने उद्देश्य को खत्म कर रहे हैं । इसका मतलब यह है कि यदि आप किसी और से पूछ रहे हैं कि अलग कैसे बना जाए तो आप अलग नहीं बन पाएंगे क्योंकि अधिकतम समय वे आपक ऐसा कुछ बताएंगे जो वे अलग होने के लिए खुद करेंगे । इसलिए किसी और से यह पूछना कि अलग कैसे बना जाए व्यावहारिक रूप से असंभव है क्योंकि वे अनजाने में आपको यह बता रहे होंगे कि उनकी तरह कैसे बना जाए । यह काफी विरोधाभासी समस्या है, क्यों?

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 44 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १६,४९० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,४९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?