कैसे अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कर्ल्स किसी भी लुक में एक स्टाइल एड करते हैं और काफी लोगों के बालों में ऐसे नेचुरल कर्ल्स होते हैं, जिन्हें किसी खास हेयर केयर टेकनिक्स इस्तेमाल किए बिना भी निखारा जा सकता है। फिर चाहे आपके बालों में हल्की सी वेव हो, जिसे आप एक भरे-पूरे कर्ल्स में बदलना चाह रही हैं या फिर आप आपके बालों में मौजूद घुमाव (ringlets) को और भी डिफ़ाइंड और कम फ्रिजी बनाना चाह रही हैं, सही क्लींजिंग मेथड और स्टाइलिंग प्रोसेस यूज करना, आपके बालों को सबसे खूबसूरत कर्ली स्टाइल देगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

स्ट्रेट और वेवी (लहरदार) बालों में कर्ल लाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मीडियम-बॉडी शैम्पू और कंडीशनर यूज करें:
    ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें, जो आपके बालों को तकलीफ दिए बिना, आपके कर्ल्स को डिफ़ाइन कर सकें। ऐसे कर्ल-डिफ़ाइनिंग शैम्पू और कंडीशनर की तलाश करें, जो आपके बालों को शाइनी और स्ट्रॉंग बनाए रखने के लिए हाइड्रेट करने के साथ ही आपके कर्ल को भी निखारें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    अपने बालों की उलझन (गठानों) को कम करने के लिए अपनी उंगली से कोम्ब करें: किसी ब्रश का कोम्ब का यूज करने के बजाय, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करने से आपके नेचुरल कर्ल्स को अलग-अलग करने के बजाय, एक-साथ बनाए रखने में मदद मिलेगी। जब आप अपने बालों को जितना हो सके, उतना कर्ली दिखाना चाह रही हों, तब आपकी उँगलियाँ ही आपके बालों को हैंडल करने के हिसाब से बेस्ट टूल होती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    अपने बालों को पलटें और फिर इन्हें सेक्शन में सुखाएँ: अपने बालों की नेचुरल वेव्स को जितना हो सके, उतना बरकरार रखने के लिए, स्ट्रेंड्स को अलग-अलग सेक्शन में लाने के लिए, अपनी उँगलियों का यूज करें। बालों के हर एक सेक्शन को रूट्स से शुरू करते हुए और नीचे टिप्स तक जाते हुए सुखाने के लिए एक माइक्रोफाइबर टॉवल का यूज करें।
    • जब आप अपने बालों को सेक्शन में डिवाइड किए बिना सूखने देती हैं, तो गीले बालों का जो मास (वजन) होता है, वो सूखते-सूखते खूबसूरत कर्ल्स में डिफ़ाइन होने के बजाय, एक जगह जमा हो जाता है।
    • अपने बालों को टॉवल से बेरुखी के साथ मत सुखाएँ, क्योंकि इसकी वजह से ये फ्रिजी हो सकते हैं। अपने बालों को टिप्स तक बहुत नरमी के साथ सुखाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    इसे अपने बालों में रूट्स से टिप्स तक लगाने के बजाय, जरा से प्रोडक्ट को अपनी हथेली के बीच में रब करें और अपने बालों में नीचे से हर एक सेक्शन पर फेरते हुए लगाएँ और अपनी उँगलियों का यूज करते हुए, इसे अपने बालों की लंबाई पर लगाएँ। ये आपके कर्ल्स को नीचे लटकाने के बजाय, बाउंसी बनाए रखने में मदद करता है।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए प्रोडक्ट को हर एक सेक्शन में अलग-अलग अप्लाई करें।
    • जब आप प्रोडक्ट लगाएँ, तब कर्ल्स को लिफ्ट करने में मदद के लिए, अपने बालों को आराम से स्क़्वीज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    जब आपके बाल उतने सूख गए हों, कि उनमें से पानी न टपक रहा हो, तब अपने बालों को नीचे से ऊपर पलटें। अपने बालों को सेक्शन में, टॉप से बॉटम ड्राई करने के बजाय, बॉटम से टॉप ड्राई करने के लिए अपने हेयर ड्रायर में एक अटेचमेंट लगाएँ। आप जिस सेक्शन को सुखा रही हैं, उसे डिफ्यूजर पर रखें और अपने कर्ल्स को डिफ़ाइन करने में मदद पाने के लिए, डिफ्यूजर से आराम से दबाएँ। अब जब तक आपके बाल लगभग सूख न जाएँ, तब तक उन्हें एक-एक सेक्शन करके सुखाते जाएँ।
    • अपने बालों को बिना डिफ्यूजर के सुखाने से आपके कर्ल्स गायब हो जाएंगे, इसलिए सुनिश्चित कर लें, कि आप अटेचमेंट यूज कर रहे हैं।
    • इस पॉइंट पर, अपने बालों को जितना कम से कम हो सके, अपनी उँगलियों से हैंडल करें; बाकी काम डिफ्यूजर को करने दें। अपने बालों को बहुत ज्यादा हैंडल करने से ये फ्रिजी हो जाते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक लाइट-होल्ड हेयरस्प्रे से फिनिश करें:
    ये आपके कर्ल्स को बहुत तेज़ी से गिरने से बचा लेगा, खासतौर पर जब बाहर का मौसम नमी वाला हो। अपने कर्ल्स को ज्यादा से ज्यादा देर तक बनाए रखने के लिए, कोशिश करें, कि अपने बालों को पूरे दिन न टच करें। ऐसे हैट या हेयर एक्सेसरीज़ को पहनने से बचें, जो आपके बालों पर नीचे की तरफ वजन डाले।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कर्ली या गांठदार (Kinky) बालों में कर्ल डिफ़ाइन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    कर्ली और गांठदार हेयर, स्ट्रेट बालों के मुक़ाबले जरा ज्यादा ड्राई और मोटे होते हैं। क्योंकि इनका शेप स्पाइरल होता है, स्केल्प में बनने वाला नेचुरल ऑइल, टिप्स तक जाने का अपना रास्ता नहीं बना पाता है, जिसकी वजह से बाल ऐसे हो जाते हैं, को स्ट्रेट बालों की तरह नेचुरली कंडीशन्ड नहीं होते। कर्ली बालों को स्ट्रेट बालों के मुक़ाबले अलग तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत होती है और वो कम बार धोने के साथ शुरू होता है।[२]
    • अगर आप अपने बालों को हर रोज धोती हैं, तो इसे हफ्ते में सिर्फ दो बार तक कम करने की कोशिश करें और देखें, अगर आपको आपके कर्ल्स जरा कम ड्राई लगते हों।
    • हर किसी के बालों का टेक्सचर और ऑइल लेवल जरा अलग होता है, इसलिए एक्सपरिमेंट करें और देखें आपके लिए क्या काम करता है। आपको ये समझ आए, कि आपको अपने बालों को क्लीन रखने और अच्छी कंडीशन में रखने के लिए हफ्ते में कितने बार धोना चाहिए, आपको कुछ हफ्तों का वक़्त लग सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शैम्पू से धोने...
    शैम्पू से धोने के बजाय, कंडीशनर से धोने के बारे में सोचें: कर्ली या गांठदार बालों वाले कई लोगों ने रेगुलर शैम्पू की जगह, को-वॉश मेथड इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होने पाया, कि बालों को शैम्पू की बजाय, कंडीशनर से धोना, इन्हें ड्राई किए बिना अच्छी तरह से सफाई करता है। कंडीशनर कोइल्स को मॉइस्चराइज़ करता है और उन्हें अलग-अलग खींचने के बजाय, अच्छे शेप में बनाए रखता है।
    • ऐसे कंडीशनर की तलाश करें, जिसमें सिलिकॉन नहीं मौजूद है। ये पहले तो आपके बालों को शाइनी बनाते हैं, लेकिन आखिर में ये बिल्ड अप हो जाते हैं और आपके कर्ल्स को भारी और भद्दा दिखाते हैं।
    • अगर आप शैम्पू यूज करने का चुनती हैं, तो एक सल्फेट-फ्री या फिर मॉइस्चराइजिंग या नरिशिंग की तरह लेबल किए होते हैं, की तलाश करें। सल्फेट्स क्लींजिंग एजेंट होते हैं, जो बालों को ड्राई करते हैं, फ्रिज देते हैं और ये कर्ली बालों पर कहर ढ़ाते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    एक ऐसा डीप कंडीशनर पाएँ, जो आपको आपकी इच्छा के हिसाब से टेक्सचर देते हैं: मार्केट में ऐसे कई सारे कंडीशनर मौजूद हैं, जिनमें से खरीदने लायक किसी एक को चुन पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आप आपके नॉर्मल कंडीशनर को भी एक डीप कंडीशनर की तरह यूज कर सकती हैं; बस अपने बालों को धोने से पहले, इसे कुछ घंटों के लिए अपने बालों में ही रहने दें। अगर आप एक्सपरिमेंट करने को तैयार हैं, तो फिर आपके कर्ल्स के ऊपर कौन सा ट्रीटमेंट काम करता है, ये जानने के लिए कुछ अलग-अलग डीप कन्डीशनिंग ट्रीटमेंट्स एड करके देखें। यहाँ पर कुछ कॉमन नेचुरल कंडीशनर दिए हुए हैं:
    • हनी (शहद): 2 चम्मच शहद को 2 चम्मच पानी में मिक्स करें। इस मिक्स्चर को एक-एक सेक्शन करके अपने बालों में लगाएँ। इसे कुछ घंटों के लिए रहने दें और फिर धो लें।
    • ऑलिव ऑइल या कोकोनट ऑइल: ऑइल को अपने बालों में फिंगर-कोम्ब करने के लिए एक-एक सेक्शन पर काम करें। इसे कुछ घंटों के लिए रहने दें और फिर धो लें। आपके बाल शायद अभी भी जरा ऑइली महसूस हो सकते हैं, इसलिए अगर ये आपको परेशान कर रहे हैं, तो फिर इन्हें शैम्पू से धो लें।
    • एग व्हाइट्स: एग व्हाइट आपके बालों को दिखने में शाइनी और मॉइस्चराइज बना सकते हैं। दो एग्ज को अलग करें और व्हाइट्स को एक-साथ मिला लें। इसे बस जरा से पानी में मिला लें। इस मिक्स्चर को एक-एक सेक्शन करके अपने बालों में लगाएँ। इसे एक घंटे के लिए रहने दें, फिर आप जितना सहन कर सकें, उतने ठंडे पानी से धो लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिनिशिंग ऑइल या बटर यूज करें:
    ये आपके बालों के क्यूटिकल्स को सील करता है, ताकि आपके बाल सूखने के बाद भी हाइड्रेटेड बने रहें।[३] एक-एक करके सेक्शन पर काम करना, अपने ऑइल को स्मूद करना या अपने कर्ल को पसंद के बटर से फिनिश करना, उंगली से कोम्ब करना ताकि कर्ल बरकरार रहें। दिए हुए ऑइल्स और बटर पॉपुलर चॉइस हैं:
    • आर्गन ऑइल (Argan oil)
    • शिया बटर (Shea butter)
    • कोको बटर (Cocoa butter)
    • ऐसी क्रीम, जिसमें ऊपर दिया हुआ कोई भी एक इंग्रेडिएंट शामिल हो
    • कर्ल-डिफ़ाइनिंग सीरम
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसे प्रोडक्ट्स अवॉइड...
    ऐसे प्रोडक्ट्स अवॉइड करें, जो आपके बालों को ड्राई करते हैं: आप जिन स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं, उनमें आपके बालों को ड्राई करने और फ्रिज क्रिएट करने की क्षमता होती है। इसके पहले कि आप हेयरस्प्रे, जेल और दूसरे स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स यूज करें, अपने पूरे सिर पर उसे लगाने की बजाय, रिजल्ट देखने के लिए पहले बालों के छोटे सेक्शन पर लगाएँ।
    • ऐसे प्रोडक्ट्स अवॉइड करें, जिनमें इंग्रेडिएंट के रूप में अल्कोहल मौजूद है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    अगर आपके बाल कर्ली या गांठदार हैं, खासतौर पर आप अगर कोइल्स टाइट करती हैं, बालों को ब्रश करना, उन्हें अलग कर सकता है और आपके बालों को फ्रिजी और अजीब सा बना सकता है। इस तरह के बालों को कभी भी ब्रश करने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपको आपके बालों को सुलझाना है, तो उन्हें एक-एक सेक्शन करके फिंगर कोम्ब कर लें या फिर अगर आपके कोइल्स टाइट नहीं हैं, तो एक वाइड-टुथ कोम्ब यूज कर लें।
    • अगर आपके बाल कर्ली होने के बजाय ज्यादा वेवी (लहरदार) हैं, तो फिर आप अपने बालों को ब्रश करने के लिए, एक बोर-ब्रिसल (boar-bristle) ब्रश यूज कर सकती हैं, एक बोर-ब्रिसल ब्रश, ऐसे ब्रिसल्स से बना होता है, जो आपके बालों के टेक्सचर की तरह ही होता है, इसलिए इससे आपके कर्ल्स डैमेज नहीं होंगे। ये आपके स्केल्प के नेचुरल ऑइल को आपके बालों की लेंथ तक ले जाने में मदद करता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्टाइलिंग कर्ल्स (Styling Curls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कर्ल्स को...
    अपने कर्ल्स को किसी ऐसे स्टाइलिस्ट से कट करा लें, जो कर्ल्स के बारे में सब जानता हो: कर्ल्स को काटना बहुत मुश्किल होता है। जब इसे गलत तरीके से किया जाए, तो आखिर में आपके बालों में ऐसी स्टाइल रह जाती है,जो आपके बालों के टेक्सचर के ऊपर ठीक नहीं लगती है। कर्ली बालों की कटिंग में माहिर किसी एक्सपीरियंस्ड स्टाइलिस्ट के ऊपर कुछ रिसर्च करें। रिव्यूज के लिए ऑनलाइन देखें या फिर रिकमेंडेशन के लिए अपने किसी कर्ली बालों वाले फ्रेंड से पूछें।
    • अपने स्टाइलिस्ट से कहें, कि आप ट्राएंगल हेयर से बचना चाहती हैं और देखें वो क्या कहता है। कर्ली बालों को काटने वाला कोई भी इंसान, इसके मतलब को जानता होगा। ट्राएंगल हेयर वो हैवी कर्ल्स होते हैं, जब हैवी कर्ल्स एक ट्राएंगुलर हेलमेट के शेप में बढ़ते हैं। एक अच्छा स्टाइलिस्ट कर्ल्स को इस तरह से काट सकेगा, जिससे उनमें बेहतर शेप और मूवमेंट होगा।
    • अगर कोई स्टाइलिस्ट आपके बालों को एक थिनिंग शियर्स के जरिए "थिन" करना चाहे, तो ये एक खतरे की निशानी है। थिनिंग शियर्स कर्ली बालों को फ्रिज कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को...
    अपने बालों को ब्लो करके सुखाने के बजाय, एयर ड्राई या डिफ्यूज करें: अपने कर्ल्स को सुखाने के लिए उनके ऊपर एकदम जोरदार हीट ब्लास्ट करने से वक़्त के साथ-साथ आपके बालों का टेक्सचर ड्राई और मोटा होते जाएगा। अपने बालों में उनके बाउंस को बनाए रखने और उन्हें हाइड्रेटेड रखने के लिए जरूरी है, कि आप अपने कर्ल्स को हवा में ही सूखने दें या फिर लो सेटिंग पर डिफ्यूज करें। अपने कर्ल्स को एक-एक सेक्शन करके फिंगर-कोम्ब करें, फिर उन्हें हवा में सूखने दें, ताकि वो बाउंसी और स्लीक बने रहें।
    • अगर आप अपने रूट्स के करीब और ज्यादा वॉल्यूम पाने के लिए सोच रही हैं, तो फिर अपने स्केल्प के पास के बालों को लिफ्ट करने के लिए छोटी क्लिप्स का इस्तेमाल करें। आपके बाल अब नॉर्मल से जरा और ज्यादा लिफ्ट के साथ सूख जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    बालों की स्क्रंचिंग (ज़ोर से दबाने), ट्विस्ट करने और कर्ली बालों को किसी और तरह से गलत तरीके से हैंडल करने से कर्ल्स क्रश और अलग हो सकते हैं, जो इन्हें फ्रिजी और बिखरे हुए बना देता है। अपने कर्ल्स को कोइल किए हुए बनाए रखने के लिए, अपने बालों को सिर्फ तभी टच करें, जब ऐसा करने की बहुत जरूरत हो। जब आप प्रोडक्ट अप्लाई करें या फिंगर-कोम्ब करें, अपने बालों को सेक्शन में अलग करें और फिर आराम से एक-एक के ऊपर काम करें। ये कुछ तरीके हैं, जिनसे आप फ्रिज बनने को रोक सकती हैं:[४]
    • ऐसे सिल्क पिलोकेस पर सोएँ, जो आपके बालों के लिए एक सॉफ्ट सर्फ़ेस प्रोवाइड करने के लिए बना हो। ये आपकी स्किन के लिए भी अच्छा होता है।
    • ऐसी स्टाइल्स को अवॉइड करें, जिसमें आपके कर्ल्स पर बहुत ज्यादा खींचतान होती है और ऐसी हेयर एक्सेसरीज इस्तेमाल करें, जो बहुत ज्यादा शार्प या टाइट न हों।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने बालों में नेचुरल कर्ल लाएँ (Bring Out the Natural Curl in Your Hair)
    वॉश के बीच में अपने कर्ल्स को रिवाइव (दोबारा जान डालें) करें: जब आप मॉर्निंग में उठें (अपने फ़ैन्सी सिल्क पिलोकेस के ऊपर सोने के बाद), आपके कर्ल्स शायद जरा सीधे नजर आ सकते हैं। उन्हें वापस पाने के लिए, अपने बालों को पानी, लीव-इन कंडीशनर से स्प्रे करें या फिर और ज्यादा नमी एड करने के लिए स्प्रे जेल से स्प्रे कर लें। अपने कर्ल्स के शेप को रिवाइव करने के लिए, इसे अपने बालों में एक-एक सेक्शन करके लगाएँ।[५]
    • दिन के दौरान फ्रिज को दूर रखने ले लिए, अपने साथ में जरा सा जेल या हेयर ऑइल लेकर चलें, जिसे आप अपने बालों को स्मूद करने के लिए यूज कर सकें।
    • अगर आप अपने कर्ल्स को कोइल किए हुए रखना चाहती हैं, तो अपने कर्ल्स को कोम्ब या ब्रश मत करें।

सलाह

  • अगर आपके कर्ल्स उलझ गए हैं, तो बेहतर होगा, अगर आप उन्हें ज़ोर से झटका देने के बजाय, आराम से कोम्ब करें।
  • और ज्यादा वेवी/कर्ली लुक पाने के लिए बालों मे प्लेट्स (चोटी) डालकर सोएँ।
  • रात में सोने जाने से ठीक पहले इन स्टेप्स को फॉलो करने से, सुबह आपको रिजल्ट में ज्यादा कर्ली बाल मिलेंगे। बस बाहर निकलने से पहले फ़ाइनल स्टेप में बताए अनुसार इन्हें बस जरा सा टच अप करना मत भूलें। अपने बालों को ठंडे पानी से धोना, आपके कर्ल्स को नेचुरली सेट कर देगा।
  • अपने बालों को टॉवल से मत सुखाएँ। इन्हें एक कॉटन टी-शर्ट के साथ एक बाउंस बनाते हुए, इन्हें छोर से उछालें।
  • एक डिफ्यूजर, एक नॉर्मल हेयर ड्रायर से कहीं ज्यादा बेहतर होता है, ये कर्ल्स को ज्यादा देर तक बनाए रखता है और उन्हें और ज्यादा कर्ली बनाता है!
  • शैम्पू यूज करना बंद करने के बारे में सोचें। शैम्पू में मौजूद ड्राइंग सल्फेट्स अक्सर बालों के नेचुरल टेक्सचर को हटा देते हैं। ऐसे बहुत से लोग, जो "नो-पू (no-poo)" मेथड ट्राई करते हैं, उन्हें स्ट्रेट हेयर पर इसे शुरू करने के बाद आखिर में वेवी हेयर मिलते हैं! बालों को शैम्पू के बिना धोने के बारे में और इन्फोर्मेशन पाने के लिए इससे जुड़े हमारे दूसरे आर्टिकल्स देखें।
  • कर्ल्स को ज्यादा देर के लिए बनाए रखने के लिए एक 3 सेकंड स्प्रे या हेयरस्प्रे यूज करें।
  • कभी-कभी आप अपने बालों को एक वेव देने के लिए एक नारिशिंग स्प्रे या सी साल्ट स्प्रे का यूज कर सकती हैं। हालांकि सी साल्ट स्प्रे उतना भी नारिशिंग नहीं होता और उसे धोना बहुत मुश्किल होता है।

चेतावनी

  • ये पिन-स्ट्रेट हेयर के ऊपर काम नहीं करेगा। आपको दूसरे साधनों का सहारा लेना होगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Bianca Cox
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेयर स्टायलिस्ट और लाइसेंसड कोसमेटोलोजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Bianca Cox. बियांका कॉक्स एक हेयर स्टायलिस्ट, लाइसेंसड कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं जो The Hair Throne की मालिक हैं और Bianchi Salon की सह-मालिक हैं। उनके सलून मॉडर्निटी, इंडिविजुयल्टी, आर्ट, और प्रॉफेशनल सेवाओं के लिए गौरव महसूस करते हैं। आप The Hair Throne और बियांका हेयरस्टाइलिंग के बारे में अधिक जानकारी इन्स्टाग्राम में @hairthrone और उनके पर्सनल इन्स्टाग्राम अकाउंट @biancajcox पर प्राप्त कर सकते हैं। यह आर्टिकल २,५०१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?