कैसे अपनी मॉम को अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में बताएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप माँ को अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में बताती हैं, तब वो बहुत प्रोटेक्टिव हो सकती हैं। यह बातचीत हर परिस्थिति में आव्क्वर्ड और सेंसिटिव हो सकती है, चाहे यह आपका पहला बॉयफ़्रेंड हो, चाहे वो उसकी एक्सपेक्टेशन्स पर खरा न उतरता हो, या चाहे आप गे ही क्यों न हों और उसे बता रहे हों कि आप किसी दूसरे लड़के को डेट कर रहे हैं। अगर वो नाराज़ हो और आपसे कहे कि आपको उसे डेट नहीं करना चाहिए, तब भी यह याद रखिए कि आपके लिए जो सबसे अच्छा हो सकता है वो वही चाहती है। खुले दिमाग़ से उसके दिये हुये कारणों को सुनिए और उसकी सलाह मांगिए। उसे बताइये कि उसके अनुभव और उसकी बुद्धिमत्ता आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और यह साबित करिए कि आप इतनी मैच्योर और ज़िम्मेदार हैं, कि अपनी रिलेशनशिप्स के बारे में निर्णय ले सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी मॉम को अपने पहले बॉयफ़्रेंड के बारे में बताना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी मॉम से...
    अपनी मॉम से तब बात करिए जबकि वे अच्छे मूड में हों: खबर देने के लिए सबसे अच्छा समय चुनिये। जब वो उसी समय काम से वापस लौटी हों, या कुछ और करने में व्यस्त हों तब बात मत ही उठाइएगा। आप चाहेंगी कि आपकी बातों पर उनका पूरा ध्यान हो, और आप यह भी चाहेंगी कि वे रिसेप्टिव हों। इसी के साथ, उनको प्रॉम्प्टली बताने और चौंकाने के बीच में एक संतुलन भी आपको खोज कर निकालना होगा।
    • आप नहीं चाहेंगी कि अपने पहले बॉयफ़्रेंड के बारे में आप उनको हफ़्तों या महीनों तक कुछ न बताएं, और फिर एक दिन, एकाएक उसे ला कर उनके सामने खड़ा कर दें और कहें, “ए मॉम, मेरे नए बॉयफ़्रेंड से मिलिये!” इसके पहले ही उनके साथ आमने-सामने बात कर लीजिये।
    • उनसे उस समय बातें करना बुद्धिमानी होगी जबकि वे आपसे किसी बात पर नाराज़ न हों। अगर आपने अभी कोई ग़ैरज़िम्मेदारी का और इम्मैच्योर काम किया हो, या अभी आपसे कोई ग़लती हुई हो, तब तो वो इसी निष्कर्ष पर पहुँचेंगी कि आप अभी किसी भी रिलेशनशिप के लायक मैच्योर नहीं हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी माँ से उस समय बताइये जब आप और वो अकेली हों:
    अगर आप माता पिता के साथ रहती हों, मगर आपने तय किया है कि अपनी माँ से बताने में ही अधिक कम्फ़र्टेबल हैं, तब ऐसा समय चुनिये जबकि आपके पिता कहीं बाहर गए हुये हों। ऐसे समय पर बताइये जब वे काम पर गए हुये हों, या किसी काम से घर के बाहर गए हुये हों। इसकी जगह पर, अपनी मॉम को साथ कॉफी पीने या लंच लेने के लिए घर से बाहर भी ले जा सकती हैं।
    • वैसे माता पिता दोनों को एक साथ बता देना आम तौर पर एक अच्छा आइडिया होता है, मगर ऐसी अनेक परिस्थितियाँ हो सकती हैं जब केवल माँ को बताना ही अधिक कम्फ़र्टेबल हो।[१]
    • कभी-कभी पहले बॉयफ़्रेंड के मामले में पिता अधिक प्रोटेक्टिव हो सकते हैं, और अगर आप गे के रूप में सामने आते हैं, तब कुछ तो अधिक रेज़िस्टेंट भी हो सकते हैं, और कुछ लोग दूसरी जाति और धर्म के बॉयफ़्रेंड के प्रति कम सहनशील भी हो सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Jin S. Kim, MA

    Jin S. Kim, MA

    लाइसेंस्ड मैरिज और फैमिली थेरेपिस्ट
    जिन किम, लॉस एंजिल्स स्थित, एक लाइसेंस्ड मैरिज तथा फ़ैमिली थेरपिस्ट है। जिन की विशेषज्ञता LGBTQ व्यक्तियों, अश्वेत व्यक्तियों तथा उन लोगों के साथ काम करने की है जिन्हें विविध तथा इंटरसेक्शनल पहचानों को रिकन्साईल करने की चुनौतियाँ मिल रही हों। जिन ने 2015 में, क्लीनिकल साइकोलॉजी में अपना मास्टर्स, अंटिओक विश्वविद्यालय लॉसएंजिल्स से किया तथा एलजीबीटी-एफ़र्मिंग साइकोलॉजी में विशेषज्ञता प्राप्त की।
    How.com.vn हिन्द: Jin S. Kim, MA
    Jin S. Kim, MA
    लाइसेंस्ड मैरिज और फैमिली थेरेपिस्ट

    अपनी मॉम से अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में आमने-सामने बातें करिए। जब भी संभव हो, तब सबसे अच्छा यही होता है कि टेक्स्ट के जरिये से करने की जगह पर, कठिन बातचीत आमने-सामने बैठ कर की जाये। जब आप व्यक्तिगत रूप से बातचीत करते हैं, तब यह समझना आसान होता है कि दूसरा व्यक्ति क्या महसूस कर रहा है। जब आप संभावित रूप से ट्रिगर करने वाली जानकारी शेयर कर रही हों, तब एक दूसरे के लिए अधिक समझदारी और एंपैथी होने से मदद मिल सकती है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जो कहने...
    आप जो कहने वाली हैं, लिख कर उसकी प्रैक्टिस कर लीजिये: सोचिए कि आप क्या कहना चाहती हैं और उसको मैच्योर तरीके से कैसे कह सकती हैं। आपका लक्ष्य स्पष्ट, डाइरेक्ट, और ईमानदार होना चाहिए, और आप नहीं चाहेंगी कि आप उलझ जाएँ या रिरियाने लगें। मुख्य पॉइंट्स को लिख डालने के बारे में विचार कर लीजिये, विशेषकर तब जबकि आपको लग रहा हो कि आप बातों में भटक जाएंगी या आप बोल ही नहीं पाएँगी।[२]
    • हालांकि पहले से प्लान करना और लिख कर प्रैक्टिस करना तो ठीक है, मगर आपको पहली बार यह ख़बर आमने-सामने ही देनी चाहिए।
    • मुख्य पॉइंट्स को इस तरह लिखने की कोशिश करिए, जैसे: "मॉम, मुझे लगता है कि हम लोगों में करीबी रिलेशनशिप है और मैं तुमसे कुछ भी छुपाना नहीं चाहती हूँ। मेरे दोस्त जेरी ने कुछ हफ़्तों पहले मुझसे अपनी गर्लफ़्रेंड बनने के लिए कहा है, और मैंने हाँ कह दिया है। हम एक ही ग्रेड में पढ़ते हैं, और वो सचमुच बहुत ही अच्छा और स्मार्ट लड़का है।"
    • अगर उनका जवाब आपकी पसंद का नहीं हो, उस स्थिति के लिए भी कुछ पॉइंट्स लिख डालिए। आप कह सकती हैं,"मैं सोच रही थी कि तुमको शायद नहीं लगता होगा कि मैं तैयार हूँ, मगर मैं यह बताना चाहती थी कि मैं सचमुच अब मैच्योर हो गई हूँ। मैं स्कूल में एक्टिव हूँ, अपने ग्रेड्स अच्छे रखती हूँ, और तुम्हारे बताने से पहले ही अपने सभी काम कर लेती हूँ। मुझे नहीं लगता कि मैं उससे शादी वगैरह कुछ करने वाली हूँ, मगर मुझे लगता है कि मैं अपने पहले बॉयफ़्रेंड के लिए तैयार हूँ, और बेशक चाहती हूँ कि तुम मुझे कुछ ग्राउंड रूल्स बता दो और इस मामले में सलाह भी दो।"
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पॉज़िटिव्स पर स्ट्रेस करिए:
    जब आप बातचीत करें, तब निगेटिव्स से शुरुआत मत करिए, विशेषकर तब, जबकि आपका परिवार चाहता हो कि आप किसी विशेष प्रकार के व्यक्ति को ही डेट करें, या उनकी कोई और स्ट्रिक्ट अपेक्षा हो। ऐसा कह कर शुरुआत मत करिए, “ठीक है, वो सचमुच बहुत हॉट है, मगर उसे हमेशा डिटेन्शन मिलता रहता है और उसके ग्रेड्स भी बहुत बुरे हैं!” अपने और अपने बॉयफ़्रेंड दोनों के पॉज़िटिव एट्रिब्यूट्स पर फ़ोकस करिए।
    • क्या आपके ग्रेड्स अच्छे हैं? क्या आप अपनी स्कूल या स्कूल के बाहर की एक्टिविटीज़ में लीडर हैं? इसके अलावा और किस तरह से आप मैच्योर या जिम्मेदार हैं?
    • इसके पहले कि आपका कोई बॉयफ़्रेंड हो, ये वो ट्रेट्स हैं जो आपके माता पिता आप में देखना चाहते हैं, इसलिए यह ध्यान रखिए कि आप स्कूल में कड़ी मेहनत करें, अपने घर के काम पूरे कर लें, और अपने माता पिता को दिखाएँ कि आप कितनी ज़िम्मेदार हैं।
    • इसी तरह, कोशिश करिए कि उसके बारे में जितनी पॉज़िटिव चीज़ें कह सकती हैं, उतनी कहिए। अपनी मॉम को दिखाइए कि वे आपके जजमेंट पर विश्वास कर सकती हैं। अपनी माँ को उन सभी अच्छी चीज़ों के बारे में बताने की कोशिश करिए जो वो आपके लिए करता है, और यह भी बताइये कि वो कितना स्वीट है, उसके क्या टेलेंट हैं, और उसके बारे में जितनी अच्छी बातें बता सकती हैं वो सभी बताइये।
    • उसके पॉज़िटिव एट्रिब्यूट्स के बारे में विचार करने से आपको भी यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि वो आपके द्वारा समय दिये जाने योग्य है अथवा नहीं। अगर आप अपनी मॉम को बताने के लिए उसके बारे में बहुत सारी पॉज़िटिव चीज़ें नहीं सोच पाती हैं, तब शायद वो आपके लिए ठीक नहीं होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कोई फ़ोटो या सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल तैयार रखिए:
    अगर वो आपके लिए बॉयफ़्रेंड होने के विचार के ही विरुद्ध नहीं होंगी, तब हो सकता है कि वो उसके बारे में और अधिक जानना चाहें। उसकी पिक्चर शेयर करने को तैयार रहिए ताकि उनको पता चल सके कि वो दिखता कैसा है, या उनको उसका सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल दिखाइए ताकि वो उसके बारे में थोड़ा बहुत जान सकें।
    • याद रखिए कि आपको यह नहीं मान लेना चाहिए कि वो फ़्रीक आउट कर जाएंगी, विशेषकर तब, जबकि आप अभी अपनी टीन्स में हों या यंग एडल्ट बनाने ही वाली हों। हो सकता है कि वो बहुत खुश हों और आपके साथ वो भी उस पर गश (gush) करना चाहें![३]
    • हालांकि शरमाना स्वाभाविक है, और आप अपना निजी जीवन प्राइवेट रखना भी चाह सकती हैं, मगर अधिकांश मामलों में आपको अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में जानकारी अपने माता पिता से शेयर करनी ही पड़ेगी।[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सीक्रेट रखना अवॉइड करिए:
    याद रखिए कि आपकी माँ भी कभी युवा थीं, और आपको बस यही नहीं मान लेना चाहिए कि वो निगेटिव तरीके से रिएक्ट करेंगी। आपके माता पिता को पता चल ही जाएगा कि आप उनसे कुछ छुपा रही हैं, इसलिए इस बात को सीक्रेट रखना कोई बढ़िया आइडिया नहीं होगा। उसके बारे में जो सवाल पूछे जाएँ, उनका बेशक सच-सच जवाब दीजिये।[५]
    • अगर आप अपनी मॉम को दिखाना चाहती हैं कि आप इतनी मैच्योर हो गई हैं कि आपका बॉयफ़्रेंड हो सकता है, तब आपको उनका विश्वास जीतना होगा। सीक्रेट्स रखने से आप दोनों का एक दूसरे पर जो विश्वास है उसको नुकसान पहुंचेगा।[६]
    • आपने सबसे पहले डेटिंग कब शुरू की थी इस बारे में झूठ मत बोलिएगा। कोशिश करिए कि आप सच-सच जितनी डिटेल्स बता सकती हों, उतनी बता दें। आप नहीं चाहेंगी कि आप कभी भी झूठ बोलती हुई पकड़ी जाएँ, जैसे कि बाद में कभी आपसे पूछा जाये कि आपकी एनिवर्सरी कब है!
विधि 2
विधि 2 का 3:

डेलीकेट सिचुएशन्स को हैंडल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी मॉम को बताना कि आप गे हैं:
    अगर आप गे हैं, आपका कोई बॉयफ़्रेंड है और आप चाहते हैं कि अपनी मॉम को उसके बारे में बता दें, तब, जब आप तैयार हों, तब उनको बता दीजिये। आपसे तब तक खुल कर सामने आने के लिए, किसी को ज़बरदस्ती नहीं करनी चाहिए, जब तक कि आप तैयार नहीं हों। हालांकि यह एक बड़ा अनुभव हो सकता है, और इसके कारण आप पर दबाव भी किसी हद तक कम हो सकता है, विशेषकर तब जबकि आपको पता नहीं हो कि आपकी मॉम इसके बारे में किस तरह से रिएक्ट करेंगी।[७]
    • अपने बॉयफ़्रेंड को अपने ऊपर खुल कर सामने आने का दबाव मत डालने दीजिये। खुल कर सामने आने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है, कि इसको तभी करना है जब आप तैयार हों।
    • अगर आप तैयार हों, तब इसे शांतिपूर्वक करिए और डाइरेक्ट, ईमानदार और स्पष्ट रहिए। अपनी माँ को बता दीजिये कि आपका एक बॉयफ़्रेंड है जिसकी आप बहुत केयर करते हैं, और यह भी कि आप समझते हैं कि सेक्सुयलिटी बदल सकती है मगर अभी आप बेशक उसकी ओर आकर्षित हैं।
    • जब वो इस समाचार को प्रोसेस करे, तब धैर्य रखिए, विशेषकर तब जबकि उनको यह सुनने की आशा न हो कि आपका कोई बॉयफ़्रेंड है। आप कहिए, “मुझे पता है कि यह एक बड़ा एडजस्टमेंट है और इसके बारे में सोचने में कुछ समय लगेगा। मेरा विश्वास करो, मुझे भी इसको प्रोसेस करने में बहुत समय लगा, मैं समझता हूँ!”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विचार कर लीजिये...
    विचार कर लीजिये कि कब खुल कर सामने आना एक अच्छा आइडिया नहीं होगा: कभी-कभी, खुल कर सामने आना एक बढ़िया आइडिया नहीं भी होता है। सोचिए कि जब न्यूज़ में होमोसेक्सुयलिटी, की बात आती है, या जब बातचीत में एक ही सेक्स वाले लोगों की शादी या बुलीइंग की बात आती है, तब आपके माता पिता किस तरह रिएक्ट करते हैं। अगर उनके रिएक्शन बहुत ही निगेटिव हों, या आप आर्थिक रूप से उन पर निर्भर करते हों, और आपको लगता हो कि इसके कारण वे आपको घर से निकाल देंगे या स्कूल की ट्यूशन फीस देना बंद कर देंगे, तब हो सकता है कि आप अभी थोड़ा ठहरना चाहें।[८]
    • अगर आपको लगता हो कि आम तौर पर आपकी मॉम बात को आसानी से मान जाती हैं, तब उनकी सलाह लीजिये कि कब और कैसे अपने पिता और अन्य परिवार वालों के सामने आप खुल कर सामने आ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी मॉम को...
    अपनी मॉम को बताएं कि आपका बॉयफ़्रेंड दूसरी रेस या धर्म का है: अब जबकि दुनिया छोटी और अधिक इंटरकनेक्टेड होती जा रही है, डेटिंग अनेक बार रेस, धर्म और रीति रिवाज़ों की सीमाओं के पार चली जाती है। अगर आपकी मॉम या आपके माता पिता दोनों ही यह उम्मीद करते हैं कि आपका बॉयफ़्रेंड किसी ख़ास रेस, धर्म या कल्चर से होगा, तब इस बात को उन्हें एक्सप्लेन करने की कोशिश करिए।[९]
    • कोशिश करिए कि चाहे आप अभी टीनेजर हों या वयस्क हो चुकी हों, अपनी क्रॉस-कल्चरल रिलेशनशिप को सीक्रेट न रखें। अगर सालों बाद आप और आपका बॉयफ़्रेंड एंगेज हो जाएँगे तब क्या होगा? इसके साथ ही, आप नहीं चाहेंगी अपनी मॉम को यह महसूस करा कर कि वो आप पर या आपके बॉयफ़्रेंड पार विश्वास नहीं कर सकती हैं, आप और भी अधिक निगेटिव भावनाएँ नहीं पैदा करना चाहेंगी।
    • अपने बॉयफ़्रेंड का इस्तेमाल अपने कल्चर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए मत करिएगा। यह उसके लिए फ़ेयर नहीं है, और यह, अंततः आपका, अपनी परम्पराओं के विरुद्ध जो भी तनाव हो सकता है, केवल उसको कवर अप करने के काम में आ सकता है।
    • अपनी माँ को अपने क्रॉस-कल्चरल रिलेशनशिप के संबंध में बताते समय, कंपैशनेट तथा धैर्यवान रहिए। अपनी मॉम से अप्रूवल देने के लिए ज़बरदस्ती करने की जगह, उनको इस बात को प्रोसेस करने का समय दीजिये, और उनको संदेह का लाभ दीजिये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपको लगता...
    अगर आपको लगता हो कि इसका परिणाम बुरा होगा, तब कुछ समय ठहरने के बारे में विचार कर लीजिये: जिस तरह खुले आम अपनी होमोसेक्सुयलिटी की घोषणा करने के बारे में होता है, उसी तरह ऐसे समय भी हो सकते हैं जबकि शायद, क्रॉस-कल्चरल रिलेशनशिप्स के बारे में बताना अनुचित हो। हालांकि ईमानदारी ही सबसे अच्छी पॉलिसी होती है, मगर तब भी अगर आपको अपनी और अपने बॉयफ़्रेंड की सुरक्षा की चिंता हो, या आपको यह डर हो कि आपको डिस-ओन कर दिया जाएगा, तब बात को कुछ समय तक छुपा कर रखने के बारे में सोच लीजिये।
    • कोशिश करिए कि आप अपनी चिंताओं और अपनी मॉम के ऊपर अपने विश्वास के बीच में संतुलन बना सकें। दोस्तों और संबंधियों के साथ, इसी तरह की रिलेशनशिप्स के बारे में दिये जाने वाले उसके रिएक्शन्स का अंदाज़ा लगाने की कोशिश करिए।
    • अगर आपको लगता हो कि आपकी माँ तो मान जाएंगी, मगर आपके पिता नहीं मानेंगे, तब अपनी मॉम की सलाह मांगिए कि इस खबर को पिताजी को कैसे दिया जाये।
    • अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हैं, जो आपसे अच्छा व्यवहार करता है और आपको ख़ुश रखता है, तब कोशिश करिए कि आपकी माँ, या पिता आपको साइड लेने के लिए मजबूर न कर पाएँ। उनसे स्पष्ट बता दीजिये कि अब यह दुनिया आपस में अधिक कनेक्टेड है, और लोग बाउंडरीज़ के इधर-उधर भी डेट करते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी मॉम को...
    अपनी मॉम को बताइये कि आपके बॉयफ़्रेंड का चेकर्ड अतीत था मगर अब वह बदल चुका है: अगर आप अपने एक्स से संबंध वापस जोड़ रही हैं, या आपके बॉयफ़्रेंड के अतीत में ऐसी कुछ चीज़ें हैं जो कि आप नहीं चाहेंगी कि आपकी मॉम को पता चलें, तब तो परिस्थिति डेलीकेट हो सकती है। अगर आप उनको यह आश्वस्त करने की कोशिश कर रही हैं कि आपके बॉयफ़्रेंड ने अपना रास्ता बदल लिया है, तब कोशिश करिए कि आप ऑब्जेक्टिव रहें और उनके साथ सभी फ़ैक्ट शेयर करें। जब वे आपके बॉयफ़्रेंड को क्रिटिसाइज़ करें, तब उनकी हाँ में हाँ मत मिलाइए, बल्कि एक्सप्लेन करिए कि किस तरह उसके एक्शन्स से यह दिखता है कि वो वास्तविक परिवर्तन ला रहा है।[१०]
    • कोशिश करिए कि आप कह सकें, "मुझे पता है कि तुम्हें लगता है कि जेरी लूज़र है, मगर हमारे ब्रेकअप के बाद से वो अपने में सचमुच कुछ पॉज़िटिव बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है। उसके पास अब एक अच्छी नौकरी है, जिसमें वो पिछले छह महीने से काम कर रहा है, और अब उसके पास एक अपार्टमेंट है, तथा वो नई कार खरीदने के लिए बचत कर रहा है। उसने मुझे बताया कि अब वो सुधरना चाहता है, ताकि मैं फिर से उसके साथ आने के बारे में सोच सकूँ।"
    • अगर आप एक यंग एडल्ट हैं और आप जानती हैं कि आपके बॉयफ़्रेंड के बारे में कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जिन्हें आपकी मॉम बिलकुल नापसंद करेंगी, तब परिस्थिति के हर पक्ष के बारे में सोचिए। अगर आप किसी लड़के से सिर्फ़ कुछ ही हफ़्तों से डेट कर रही हैं, और आपको भी पता नहीं है कि यह संबंध किस दिशा में जाएगा, तब शायद आप अपनी मॉम को ऐसे लड़के के बारे में नहीं ही बताना चाहेंगी जिसे आप कैजुयली डेट कर रही हों और जिसके आठ जगह पियर्सिंग्स हों और जिसकी पूरी बाँहों पार टैटू बने हों।[११]
    • याद रखिए कि आपकी माँ के मन में आपका इन्टरेस्ट ही सबसे ऊपर होता है। अगर वो आपके बॉयफ़्रेंड को अप्रूव नहीं करती हैं, तब यह सोच लीजिये कि उनके पास इसके लिए अच्छे कारण होंगे। आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप अपने एक्स के पास वापस न जाएँ, या जिस लड़के के साथ बहुत परेशानियाँ हों, उसे छोड़ ही दें। माँ की इन्स्टिंक्ट्स पर विश्वास करने से भविष्य में होने वाली भावनात्मक तकलीफ़ से बचा जा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डिसअप्रूवल से डील करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें समाचार को...
    उन्हें समाचार को प्रोसेस करने के लिए समय दीजिये: चाहे आप उनको अपने पहले बॉयफ़्रेंड के बारे में बता रही हों, अपनी होमोसेक्सुयलिटी के बारे में खुलासा कर रहे हों, या उन्हें ऐसे बॉयफ़्रेंड के बारे में बता रही हों जो शायद उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरेगा, उन्हें वह समाचार देने के बाद धीरज रखिए। समाचार दे कर तुरंत ही वहाँ से चली मत जाइए: उनके जवाब का इंतज़ार करिए और फ़ीडबैक दीजिये।
    • अगर वो आपसी कहती हैं कि उन्हें सोचने के लिए एक मिनट चाहिए, तब ज़रूरी हो तो उनको अलग से सोचने के लिए समय दीजिये।
    • उदाहरण के लिए, उनके ग्राउंड रूल्स को ध्यान से सुन कर, उन्हें दिखाइए कि आप कंप्रोमाइज़ करना चाहती हैं, और उनकी मदद करना चाहती हैं कि वे आपकी रिलेशनशिप से कम्फ़र्टेबल हो सकें। अगर वो अनईज़ी हों या निर्णय न कर पा रही हों, तब उनसे पूछिये कि जब आप उससे मिलें, तब उनके अनुसार किन रूल्स का पालन करना होगा, और यह भी पूछ लीजिये कि क्या आप अपने बॉयफ़्रेंड से अकेले में मिल सकती हैं।[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उनको बताइये कि...
    उनको बताइये कि आप उनकी राय और अनुभव को महत्व देती हैं: उनको दिखाइए कि उनका अनुभव और बुद्धिमत्ता आपके लिए महत्वपूर्ण है। एक्सप्लेन करिए कि आप चाहती हैं कि इन चीज़ों के मामले में वे आप पर विश्वास करें और आप उनकी सलाह को महत्वपूर्ण समझती हैं, और इसी कारण से आप उनको उस लड़के के बारे में बता रही हैं। एक्सप्लेन करिए कि आप बड़ी हो रही हैं, और बॉयफ़्रेंड चाहना स्वाभाविक ही है।[१३]
    • उनसे, डेटिंग, सेक्स, स्वास्थ्य, और दूसरे रिलेशनशिप मामलों में उनके अनुभवों के बारे में पूछिये।
    • अपने निजी जीवन की सारी बातों को किसी एक मोमेंटस बातचीत में करने के लिए बचा कर मत रखिए।
    • अपने बॉयफ़्रेंड के बारे में बातें करने से पहले और बाद, दोनों में, अपने और अपनी मॉम के बीच में कम्यूनिकेशन खोलने का पूरा प्रयास करिए।
    • उनको एक्सप्लेन करिए कि ईमानदारी और एक दूसरे पर विश्वास करने की क्षमता आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बात शुरू करने की कोशिश करिए और नियमित रूप से ओपेन, नॉन-जजमेंटल बातचीत करते रहने की कोशिश करिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोशिश करिए कि उस बारे में आर्गुमेंट न हो:
    अगर वो नाराज़ हो जाएँ तो उसके जवाब में आप भी चीख़ने-चिल्लाने मत लगिएगा। चाहे वो अपसेट ही क्यों न हो जाएँ और चिल्लाने ही क्यों न लगें, तब भी पूरी कोशिश करिए कि आप शांत रहें। याद रखिए कि वो आपको प्रोटेक्ट करने के लिए हैं और आपकी भलाई ही चाहती हैं। अगर उनका रिएक्शन ऐसा नहीं है जैसा आप चाहती हैं, तब भी आपको अपना धैर्य बनाए रखना होगा और कुछ भी बोलने से पहले सोच समझ लेना होगा।[१४]
    • हो सकता है कि उनके पास उस लड़के को अप्रूव नहीं करने का कोई अच्छा भला कारण हो। हो सकता है कि आप अभी रिलेशनशिप के लिए वास्तव में बहुत छोटी हों, या शायद वो आपके लिए सही व्यक्ति न हो। याद रखिए कि उनके पास तो जीवन का अनुभव आपसे अधिक है ही।
    • अगर आप टीनेजर या यंग एडल्ट हैं और आपको वास्तव में विश्वास है कि आप रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं, तब आपका लक्ष्य यह साबित करना होना चाहिए कि आप इतनी मैच्योर हो रही हैं कि आप अपने कुछ निर्णय खुद ही ले सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर वो मना...
    अगर वो मना भी कर देती हैं, तब भी उनके उत्तर को स्वीकार करिए: अगर वे आपसे कहती हैं कि आपका बॉयफ़्रेंड नहीं हो सकता है और आप एक टैंट्रम शुरू कर देती हैं, तब तो इससे आपकी मॉम को यही साबित हो जाएगा कि आप अभी रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हैं। वो आपका लालन पालन किस तरह करना चाहती हैं, उस भावना का सम्मान करिए। याद रखिएगा कि वे यहाँ केवल आपको प्रोटेक्ट करने के लिए ही हैं।[१५]
    • आपके द्वारा एक समझदार और शांत तरीके से रिएक्ट करने से उनको आपकी मैच्योरिटी का स्तर दिखाई पड़ेगा। अगर वो देखेंगी कि आप बड़ी हो रही हैं और अधिक मैच्योर होती जा रही हैं, तब कभी न कभी वो आपकी बात मान ही जाएंगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब वो नहीं...
    जब वो नहीं कहती हैं तब उनके नज़रिये को समझने की कोशिश करिए: अपनी मॉम को दिखाइए कि आप उनके दृष्टिकोण को महत्व देती हैं और उसके बारे में और अधिक जानना चाहती हैं। केवल अपनी बात मनवाने के लिए सवाल पूछने की कोशिश मत करिए, बल्कि यह दिखाने की कोशिश करिए, कि आप उनको समझती हैं, और चाहती हैं कि आप दोनों एक ही पेज पर आ जाएँ।[१६]
    • अगर वो कहती हैं कि अभी तुम इतनी बड़ी नहीं हुई हो, तब कहने की कोशिश करिए कि, “आपके हिसाब से सही उम्र क्या होगी? आप कितनी बड़ी थीं? क्या आपको लगता है कि आज और जब आप बड़ी हो रही थीं, उस समय के बीच, रिलेशनशिप शुरू करने की उम्र में कुछ बदलाव आया होगा?”
    • अगर वो केवल लड़के को अप्रूव नहीं कर रही हों, तब उनसे कारण पूछिये। याद रखिए कि इस पूरी दुनिया में आपकी माँ ही वो एकमात्र व्यक्ति हैं जो कि पूरी तरह से आपके बेस्ट इन्टरेस्ट के लिए डिवोटेड हैं। पूछिये, “तुम उसे मेरे लिए सही लड़का क्यों नहीं समझती हो? क्या तुमने किसी ऐसे के साथ डेट किया था और तुम्हें बुरा अनुभव हुआ था?”

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jin S. Kim, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड मैरिज और फैमिली थेरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jin S. Kim, MA. जिन किम, लॉस एंजिल्स स्थित, एक लाइसेंस्ड मैरिज तथा फ़ैमिली थेरपिस्ट है। जिन की विशेषज्ञता LGBTQ व्यक्तियों, अश्वेत व्यक्तियों तथा उन लोगों के साथ काम करने की है जिन्हें विविध तथा इंटरसेक्शनल पहचानों को रिकन्साईल करने की चुनौतियाँ मिल रही हों। जिन ने 2015 में, क्लीनिकल साइकोलॉजी में अपना मास्टर्स, अंटिओक विश्वविद्यालय लॉसएंजिल्स से किया तथा एलजीबीटी-एफ़र्मिंग साइकोलॉजी में विशेषज्ञता प्राप्त की। यह आर्टिकल ३,३०६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?